चुनार, मिर्जापुर।
स्पेशल शैलून से रेल महाप्रबंधक प्रयागराज सतीश कुमार शनिवार की दोपहर चुनार जंक्शन का निरीक्षण करने पहुचें। वह जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर उतरे। इसके बाद वह प्लेटफार्म के बाहर रेलवे परिसर में पहुचें, जहां उन्होंने स्टेशन मास्टर कार्यालय, पैनल कक्ष व उसके आसपास मौजूद कक्ष को परिसर में ही कहीं अन्यत्र स्थानांतरित करने व नव निर्माण के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेते हुए प्रस्तावित मानचित्र को देखा और यथा स्थान निर्माण कार्य कराए जाने का निर्देश दिया। तत्पश्चात महाप्रबंधक नव निर्मित रनिंग रूम का निरीक्षण करने पहुचें, जहां उन्होंने मौजूद गार्ड व चालकों से वहां की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उपस्थित गार्ड व चालकों द्वारा समय से भोजन नही मिल पाने की शिकायत किया। जिस पर उन्होंने ससमय और गुणवत्तापूर्ण ताजा भोजन उपलब्ध कराने का संबंधित को निर्देश दिया। उन्होंने रनिंग रूम आदि स्थानों पर अधूरे कार्य को अति शीघ्र पूरा कराने का निर्देश मातहतों को दिया।इसके बाद वह एक बजकर 16 मिनट पर गंतव्य के लिए रवाना हुए। इस दौरान उनके साथ हिमांशु बडोनी व ट्रैक, सिग्नल, दूर संचार, निर्माण सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।