मिर्जापुर का अद्वितीय, विशाल एवं अद्भूत त्रिशूल पंचमुखी महादेव पर हुआ स्थापित
फोटोसहित (180354)
मिर्जापुर। नगर के बरियाघाट स्थित श्री पंचमुखी महादेवजी मन्दिर के प्रांगङ् मे श्रावण प्रदोष के पवित्र तिथि पर शनिवार को मिर्जापुर का अद्वितीय, विशाल एवं अद्भूत त्रिशूल की स्थापना की गयी। सावन मास के दिन जनपद मे अलौकिक, अद्वितीय एवं विशाल त्रिशुल को श्री पंचमुखी महादेव जी के छोर पर स्थापित किया गया। इस अवसर पर मन्दिर की भव्य सजावट, श्रंगार, पूजा-पाठ एवं मन्त्रोच्चार के बीच मन्दिर के पुजारी विपिन कुमार ने विधि प्रकार से आरती कर सबको चकित कर दिया। हवन के पश्चात प्रसाद का विवरण किया गया। सैकड़ों भक्तजन भक्ति से भाव विभोर होकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। इस दौरान ठंडाई पीकर लोग हर-हर महादेव करते रहे। इसमें अवसर पर प्रमुख रूप मे नगरपालिका परिषद् के चेयरमैन श्यामसुन्दर केशरी, कमेटी के अध्यक्ष गौरव अमर, सतीश सराफ, महामंत्री अक्षयवरनाथ केशरवानी, कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी विमलेश अग्रहरी, सभासद राधेश्याम गुप्ता, रमेश सोनी, अनुराग जायसवाल, अमित श्रीनेत, हिमांशु कसेरा, सौरभ अग्रहरी, रमेश सोनी, प्रदीप गुप्ता, सतीष सोनी, प्रभा पाण्डे सुसमा गुप्ता, भावना बरनवाल, रमाशंकर जायसवाल, पूनम, उषा गुप्ता, सरिता जौकी, राधा देवी, सतीश सोनी, राजेश सोनकर सभासद, उर्मिला गुप्ता आदि लोग रहे।