ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।
विकास खंड के भटपुरवा ग्राम पंचायत के सेमरा कलां गांव में स्थित कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी के संचालक संतोष कुमार ने ग्राम प्रधान शिव गोविंद चौरसिया की मौजूदगी में रविवार को सीएससी दिवस मनाया। इस दौरान वीएलई संतोष कुमार ने सीएससी के द्वारा दी जाने वाली ग्राहक सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर में केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, विभिन्न कंपनियों के द्वारा वाहन बीमा तथा बैंकिंग सुविधा जैसे अनेकों योजना का ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध करवाया गया है।
इसके लिए ग्रामीणों को सरकार ने गांव में ही सुविधा मुहैया कराई है। वीएलई संतोष कुमार ने बच्चों को पेंसिल और कापी वितरित किया। इस दौरान ग्राम प्रधान शिव गोविन्द चौरसिया, गणेश दत्त त्रिपाठी, वीसी सुरेश चौरसिया, अरूण चौरसिया, अधिवक्ता अशोक पाण्डेय, रोहिणी प्रसाद, हरिशंकर,राजू मौर्य आदि मौजूद रहे।