सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर बुझवाई आग
ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी में रविवार सुबह दस बजे के करीब आंध्रप्रदेश के कुर्नूल जिले से पपीता लादकर बिहार के छपरा जा रहे ट्रक में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई।
ट्रक में आग की लपटे उठती देखकर चालक और खलासी जान बचाने के लिए ट्रक से नीचे कूद पड़े, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आ गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेंद्र सिंह,हेड कांस्टेबल मिथिलेश पांडेय, संजय कुमार सिंह ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर चोट को देखते हुए चिकित्सक ने मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
आंध्र प्रदेश से पपीता लादकर बिहार जा रहा ट्रक रविवार सुबह दस बजे के करीब जैसे ड्रमंडगंज घाटी के बरम बाबा मंदिर से सौ मीटर आगे बढ़ा तो शार्ट सर्किट से ट्रक में आग लग गई ट्रक में आग लगी देखकर 35 वर्षीय चालक मजहर अली निवासी सीजगढ़ व 30 वर्षीय खलासी वसीम निवासी सीजगढ़ बरेली ट्रक से नीचे कूद पड़े ट्रक आगे चल रही ट्रेलर में पीछे से टकराते हुए रूक गई ट्रेलर चालक ने ट्रक में पत्थर का ओट लगाकर घटना की सूचना डायल 112 पर दी।
सूचना के तुरंत बाद पहुंची पीआरवी पुलिस ने थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए एंबुलेंस से दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ड्रमंडगंज घाटी में नीचे उतरने के दौरान शार्ट सर्किट से पपीता लदे ट्रक में अचानक आग लग गई।फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।घायल चालक खलासी को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। घटना की जानकारी ट्रक मालिक तथा चालक खलासी के परिजनों को दी गई है।