0 लखनिया दरी जनपद की सबसे खूबसूरत जगह है- जिलाधिकारी
0 अभी बंद बन्द रहेगी चुना दरी, उधर जाना रहेगा पूर्णतया प्रतिबंधित
मीरजापुर।
पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने लखनिया दरी का किया निरीक्षण। सैलानियों की सुरक्षा व पार्किंग आदि व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश। जिलाधिकारी ने कहा कि लखनिया दरी जनपद की सबसे खूबसूरत जगह है जो सैलानियों के लिए खोलने चाहिए।
उन्होंने कहा कि कतिपय लोगों की हादसों में मृत्यु हुई है उसी के क्रम में बैरिकेटिंग लगाने व अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं वह पूर्ण हो जाने पर हमारा प्रयास रहेगा कि इसे खोला जाए। जिलाधिकारी कहां की चूना दरी जो काफी खतरनाक है अभी सभी व्यवस्थाएं वन विभाग करवा पाने में सक्षम नहीं है फिलहाल चूना दरी बंद रहेगी लखनिया दरी को खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में व्यवस्थाएं पूर्ण करते हुए इसे खोल दिया जाएगा उन्होंने कहा कि चूना दरी की तरफ जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहां यहां पर बैग की चेकिंग, शराब पीना मांसाहारी यह सभी प्रतिबंधित रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शराब पीने वालों पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा और विधिक कार्रवाई भी की जाएगी उन्होंने कहा कि अधिकतर हादसे शराब पीने की वजह से ही हुए हैं।