मिर्जापुर।
रोटरी इंटरनेशल के मासिक कार्यसूची के अंतर्गत जुलाई माह को मातृ एवम शिशु स्वास्थ्य माह के रूप में मनाया जाना है। इसी कड़ी में रोटरी क्लब विंध्याचल द्वारा स्वस्थ शिशु सशक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के मंडलीय महिला चिकित्सालय में भर्ती करीब 80 नवजात शिशुओं के लिए उनकी माताओं को ब्रांडेड बहुउपयोगी बेबी किट का वितरण किया गया। जिसमें बेबी ऑयल, बेबी शैम्पू, बेबी सोप, बेबी पावडर इत्यादि सामग्री थी।
अपने नौनिहालों के लिए बेहतरीन उपहार पाकर माताओं के चेहरे खिल उठे। इसी के साथ क्लब द्वारा अस्पताल परिसर में माताओं के स्तन पान कराने हेतु प्रेरित करने के लिए एक बहुआयामी जागरूकता बोर्ड की स्थापना भी की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष रोटेरियन सुनील बंसल एवम डिस्ट्रिक फर्स्ट लेडी रोटेरियन मनीषी बंसल रहे। कार्यक्रम उपरान्त रोटरी क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष रोटेरियन सुशील झुनझुनवाला ने अस्पताल के प्रमुख अधिकारियों सहित अतिथियों को अंगवस्त्रम, पुष्प गुच्छ एवम उपहार भेंटकर सम्मानित किया एवम उपस्थित क्लब मेंबरों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रोटरी क्लब विंध्याचल हमेशा समाज सेवा के कार्य और जरूरतमंदो की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेगा।
कार्यक्रम प्रभारी रोटेरियन श्रीमती नीलू सिंह ने भर्ती महिलाओं को स्तन पान के लाभ से अवगत कराया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव उदय गुप्ता, सह मंडलाध्यक्ष गौरी अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, मनीष सर्राफ, राजेंद्र नाथ अग्रवाल, अजय जायसवाल, सुशील सिंह, संजय सिंह गहरवार, संदीप जायसवाल, गोपाल सोनी, सूर्यभूषण गुप्ता, राम कुमार गुप्ता, अमित सिंह, जय प्रकाश गुप्ता, मनोज अग्रवाल, शंभू गुप्ता, उमेश कुमार गुप्ता, शुभम जायसवाल, सत्यम गुप्ता, प्रखर गुप्ता आदि रोटरी एवम रोटरेक्ट मेम्बर उपस्थित रहे।