धर्म संस्कृति

संकटमोचन मंदिर पर रही जन्माष्टमी की धूम, भव्य सजावट और लाइटिंग से जगमग जगमग रहा हनुमत दरबार

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर। 

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य मे संकटमोचन स्थित श्री हनुमान मंदिर मे भव्य सजावट की गयी। साथ ही भगवान कृष्ण की आकर्षक एवं परंपरागत झाकी सजाई गयी। जिसे देखने एवं दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु भक्तो का आने का सिलसिला शुरू हो गया है।

          बता दे कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंग बिरंगी फूल मालाओ सहित विद्युत उपकरणो से पूरा मंदिर परिसर की भव्य सजावट की गयी है। मंदिर परिसर जहा एक तरफ जगमग जगमग कर रहा है तो वही दूसरी तरफ बज रहे भक्ति गीत से लोग भक्ति रस मे डूबे नजर आये। संकटमोचन मंदिर के पुजारी विभव शुक्ला उर्फ मनु पंडित ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य मे शनिवार से ही मंदिर की साफ सफाई शुरू कर दी गयी थी और रविवार को सुबह से ही भव्य श्रृंगार एवं सजावट शुरू की गयी। रविवार सायं भव्य झाकी सज गयी है। जिसके नयनाभिराम एवं दर्शन पूजन के लिए नगरवासी पहुच रहे है।

        रात 12 बजे पुजारी विभव शुक्ला उर्फ मनु पंडित द्वारा भव्य आरती पूजन के साथ ही श्री कृष्ण जन्म का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमे सैकड़ो की संख्या मे भक्तगण मौजूद रहे। उपस्थित जनो को प्रसाद काा वितरण किया गया।
       इस दौरान साज सजावट एवं व्यवस्था मे अनुभव शुक्ला, विक्रम सैनी, गौरव मोदनवाल, राहुल अग्रवाल, आमोद माली, अंकित तिवारी, प्रकाश चौरसिया, रवि विश्वकर्मा आदि लगे रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!