News

इण्डसेटी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियो को 411 लोन फार्म विभिन्न शाखाओं में भेजा जा चुका

मीरजापुर।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रम में के बारे में मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि 09 प्रशिक्षण कार्यक्रमो के लक्ष्य के सापेक्ष 11 प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा 270 प्रशिक्षणार्थियो को सापेक्ष 331 पूर्ण कर लिया गया हैं। इनमें से वन जी0पी0 वन बी0सी0 (बी0सी0 सखी), कास्ट्यूम ज्वेलरी उद्यमी एवं ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम हैं। जो राज्य सरकार के महत्वाकंाक्षी योजनाओं में से एक हैं।

श्यामा प्रसाद मुर्खजी रूबर्न कलस्टर अन्तर्गत, जूट उत्पाद उद्यमी, मोमबत्ती बनाना, महिला सिलाई, साफ्ट ट्वायज बनाना एवं बेचना आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण करा लिया गया हैं। इण्डसेटी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियो को 411 लोन फार्म विभिन्न शाखाओं में भेजा जा चुका हैं।

आरसेटी भवन निर्माण के चहारदीवारी के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो गया हैं। नवनिर्मित भवन में ही प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा हैं। आरसेटी द्वारा बी0पी0एल0 के अन्तर्गत लाभार्थियो/प्रशिक्षणार्थियो के प्रशिक्षण पर हुये व्यय के सम्बन्ध में अवगत कराया कि आरसेटी द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 से वित्तीय वर्ष 2022-23 तक कुल रू0 9307896 प्रतिपूर्ति दावा प्राप्ति हेतु एन0आर0एल0 को प्रेषित किया गया।

जिसके सापेक्ष रू0 2369104 एन0आर0एल0एम0 द्वारा प्राप्त हुआ, शेष धनराशि रू0 6938792 अभी तक प्राप्त नही हुआ हैं। बैठक में उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा, प्रबन्धक नाबार्ड, प्रबन्धक लीड बैंक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!