मीरजापुर।
आयुक्त ग्राम्य विकास ने ग्राम चैपाल का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया गया। उक्त के तहत दिनांक 21 जुलाई 2023 को विधानसभा मझवा के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत भगेसर, कठनई, विकास खण्ड मझवा में करसड़ा, शिवरानी, विधानसभा मझवा नगर विकास खण्ड सिटी के ग्राम पंचायत गुरूसण्डी, चपोरकला, विधानसभा नगर के विकास खण्ड कोन में मदनपट्टी, विशनू पट्टी विधानसभा छानबे विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत गोगांॅव, अकोढ़ी, विकास खण्ड लालगंज में पतुलकी, बसही कला, विकास खण्ड हलिया में बजटा, भांवा, विकास खण्ड लालगंज में पंजरा, कोलकम कला, हलिया में गलरिया, ऊंटी, विधानसभा मड़िहान विकास खण्ड पटेहरा कला में सिरसी, राहकला, विकास खण्ड राजगढ़ में धौंरहा, धुरकर, विधानसभा चुनार विकास नरायनपुर में प्रतापपुर, संझौली, मड़िहान में जमालपुर, मानिकपुर, कौड़िया कला विधानसभा चुनार में विकास सीखड़ में अदलपुरा एवं खैरा में चैपाल का आयोजन किया जायेगा। ग्राम चैपाल हेतु चयनित ग्राम पंचायत को सांसदध एवं विधायकगण के सुझाव के अनुसार परिवर्तन सम्भव हैं।