News

महावीर हनुमान जी की ७६ मन बेसन के लडडुओं के द्वारा पूजा अनुष्ठान करेंगे आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत

मिर्जापुर।  

ब्रह्मवेत्ता श्री देवराहा हंस बाबा जी के विंध्याचल आश्रम में आज गुरुवार को आरएसएस के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत जी का आगमन हुआ। शाम को वह बाबाजी के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने उनके कक्ष में पधारे। बाबा जी ने उनको अखंड भारत के निर्माण और सनातन धर्म के विश्वव्यापी होने के लिए आशीर्वाद दिया और उन को निर्देशित किया कि कल सुबह महावीर हनुमान जी की ७६ मन बेसन के लडडुओं के द्वारा पूजा अनुष्ठान करवाया जाएगा।

जिसमें यह संकल्प लिया जाएगा की कैलाश मानसरोवर और भारत की 40000 वर्ग किलोमीटर भूमि जो चीन में हड़पी हुई है। वह भारत में जल्दी ही वापस आ जाए। बाबा जी ने संकेत किया और स्पष्ट भी बताया कि चीन और पाक का पतन होगा और कैलाश मानसरोवर और भारत की समस्त देवभूमि भारत में शीघ्र वापस आएगी।

कल प्रात काल ७ बजे हनुमानजी के सम्मुख ७६ मन लड्डुओं से बाबाजीकी ओर से मोहन भागवत जी के द्वारा प्रसाद अर्पण किया जाएगा और कैलाश मानसरोवर की वापिसी का संकल्प लिया जायेगा और बाबाजी का महाप्रसाद प्रधान मंत्री, केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार में वितरण किया जाएगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!