विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
श्रीमती शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा दिनांक 08.09.2018 को कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत लालडिग्गी स्थित रायल गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर उपस्थित छात्राओं/ किशोरियों/ महिलाओं को आत्मरक्षा हेतु जागरूक किया गया तथा शासन द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे विभिन्न आपातकालीन नम्बरों का जानकारी देते हुए निम्न उपाय भी बताये गये।
महिला अपराधों से बचाव हेतु बुनियादी सुरक्षात्मक उपाय-
1-सुनसान रास्तों पर अकेले ना जायें बल्कि समूह में जायें अथवा किसी परिजन के साथ जायें
2-अंधेरे में समूह में ही निकलें तथा अपने साथ टार्च, सीटी, मिर्च पाऊडर आदि अवश्य रखें एवं किसी प्रकार के खतरे की आशंका होने पर इनका उपयोग कर लोगों को संकेत करके बुलायें
3-परिवार के मुखिया परिवार की महिला सदस्यों को अकेले छोड़कर ना जायें। यदि आवश्यक हो तो घर के अन्य परिजनों, वरिष्ठ महिला सदस्यों अथवा किसी विश्वासपात्र को बताकर ही जायें
4-छात्रायें स्कूलों, रास्तों अथवा गांव में होने वाली छेड़खानी की घटनाओं की शिकायत 1090 पर कर सकती हैं तथा सम्बन्धित थाना प्रभारी को भी इस सम्बन्ध में अवगत करा सकती हैं
5-अपने साथ घटने वाली किसी भी छोटी-बड़ी घटना की जानकारी अपने माता-पिता अथवा संरक्षक एवं पुलिस को अवश्य दें, ताकि समय से कार्यवाही की जा सके
6-घरेलू हिंसा के सम्बन्ध में आशाज्योति हेल्पलाईन 181 पर सम्पर्क करें
7-मोबाईल द्वारा किसी प्रकार की अभद्रता करने वालों के विरूद्ध 1090 महिला हेल्पलाईन पर काल करके अपनी शिकायत अंकित करायें
8-यथासम्भव आत्मरक्षा के हुनर सीखें तथा किसी प्रकार की स्थिति में अपना आत्मविश्वास बनायें रखें
इसके साथ ही पुरूषों को भी महिलाओँ के सम्मान की रक्षा एवं उनकी सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया तथा इस सम्बन्ध में की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी भी दी गयी उक्त कार्यक्रम में विधायिका मझवां, थाना प्रभारी निरीक्षक को0 कटरा संतोष कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सीमा सिंह,पीआरओ अशोक कुमार सिंह, व काफी संख्या में छात्रायें, महिलाये मौजुद रही।