News

एपेक्स ट्रस्ट पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट ने मनाया एनेस्थेसिया एवं ओटी टेकनीशियन दिवस

मिर्जापुर।  

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल के प्रधानाचार्य प्रो एसएस गोपी एवं ट्रस्ट हॉस्पिटल की ओटी और एनेस्थेसीया विभाग के दिशा निर्देशन में भारत सरकार द्वारा बेहोशी, ओटी, क्रिटिकल केयर, आईएसीयू एवं एनेस्थेसिया के प्रभावशाली कार्य को देखते हुए पहली बार घोषित राष्ट्रीय एनेस्थेसिया एवं ओटी टेक्नोलोजिस्ट दिवस पर क्रिटिकल केयर फिजीशियन डॉ तपन मण्डल, गाइनेक्लोजिस्ट डॉ अदिति, सर्जन एवं मेडिकल ऑफिसर टीम डॉ गौरी, डॉ दिलीप, डॉ नीलेश डॉ अमित चौहान, डॉ राजेंद्र, ओटी एवं क्रिटिकल केयर टीम, पैरामेडिकल टेकनीशियन फ़ेकेल्टी ने केक काट कर मनाया एनेस्थेसिया एवं ओटी टेकनीशियन दिवस।

इस अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह एवं समस्त अतिथिगणों द्वारा अपने संस्मरणों को व्यक्त करते हुए टेकनीशियनों को बधाई दी एवं वर्तमान में न केवल ओटी, एनेस्थेसिया एवं क्रिटिकल केयर बल्कि इमरजेंसी ट्रौमा, सेनिटेशन, डायलिसिस, आरटी, रेडियोडायग्नोसिस, कार्डियोलोजी, मेडिकल लैब एवं में दिन-प्रतिदिन हो रहे एड्वान्स्ड तकनीकी विकास से अवगत कराया, साथ ही स्पष्ट किया कि कॉर्पोरेट एवं सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल में एनएबीएच प्रमाणीकरण अनिवार्य है और जहाँ केवल योग्य एवं प्रशिक्षित टेकनीशियनों हेतु ही रोजगार की आपार समभावनाएँ हैं। कार्यक्रम का संयोजन प्रबन्धक नवीन सिंह एवं नर्सिंग टीम द्वारा किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!