News

मिर्ज़ापुर मे बाढ़ कंट्रोल रूम में लगायी गयी अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी

मीरजापुर।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जारी अपने एक के आदेश के तहत जनपद में बाढ़ के प्रबंधन हेतु जनपद मुख्यालय स्थित आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कक्ष में स्थित एक बाढ़ कंट्रोल रूम की स्थापना की गयीी है जो अग्रिम निर्देशो तक 24 घंटे कार्य करेगा बाढ़ कंट्रोल रूम दूरभाष नंबर-05442-256357 है।

जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से प्रभारी अधिकारी बाढ़ कंट्रोल रूम नीरज प्रसाद पटेल डिप्टी कलेक्टर/विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी मो0नं0-9838136981, सहायक प्रभारी अधिकारी बाढ़ कंट्रोल रूम अंकुर गुप्ता आपदा विशेषज्ञ मो0नं0-9990137940 होंगे।

प्रमित श्रीवास्तव कनिष्ठ सहायक कार्यालय सहायक अभिलेख अधिकारी मो0नं0-6386317971, रामचंद्र कनिष्ठ सहायक कार्यालय बाणसागर खंड-5 मो0नं0-9452159480, प्रातः 6/00 बजे से अपराह्न 2ः00 बजे तक, विशाल सिंह कनिष्ठ सहायक कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मो0नं0-8081343640, शुभम कुमार कनिष्ठ सहायक कार्यालय बाण सिरसी बांध प्रखण्ड, मो0नं0- 8840700217 अपरान्ह 2ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक, सतीश कुमार कनिष्ठ सहायक कार्यालय बाणसागर खंड-5 मो0नं0-8948999187, राजित राम कनिष्ठ सहायक कार्यालय विद्युत वितरण-02 मो0नं0-9794857516 रात्रि 10 बजे प्रातः 06 बजे तक कार्यरत रहेंगे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!