News

मिर्ज़ापुर के दो खंड विकास अधिकारियो का सीडीओ ने रोका वेतन

मिर्जापुर।  

वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड में विधायक के कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा खंड विकास अधिकारी कोन का एक दिन का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया। माननीय विधायक से यह शिकायत प्राप्त हुआ कि वृक्षारोपण कार्यक्रम स्थल पर खण्ड विकास अधिकारी सहित समस्त कर्मचारी समय से नहीं पहुंचे जिससे सम्मानित जन प्रतिनिधि के प्रोटोकाल का उलंघन हुआ है।

इसके अतिरिक्त विकास खण्ड मझवा में मनरेगा के कार्यों में लापरवाह होने पर कार्यक्रम आधिकारी/ खण्ड विकास अधिकारी सिटी का एक दिन के वेतन रोकते हुए “कारण बताओ नोटिस” निर्गत किया गया। पिछले एक सप्ताह से मनरेगा भुगतान के संबध में विकास खण्ड के प्रमुख सहित विभिन्न ग्राम प्रधानो से शिकायत मिली थी, जिसका इनके द्वारा संतोषजनक स्पष्टीकरण नही दिया जा सका।

इसी विषय के संबध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निवर्तमान तैनात खण्ड विकास अधिकारी परियोजना निदेशक महाराजगंज श्री रामदरस चौधरी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु आयुक्त, ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ को पत्र प्रेषित किया गया है। इसके अतिरिक्त आयुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में कलस्टर के रूप में पोल्ट्री शेड बनाने का निर्देश दिए थे, परंतु इसका कार्य आज तक शुरू नहीं किया गया है जो उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना है।

मनरेगा के संबध में नियमों का पालन न करने पर नव नियुक्त खण्ड विकास अधिकारी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारीयो को एवम उपायुक्त श्रम रोजगार को अंतिम चेतावनी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए हैं, विशेष रूप से ग्राम पंचायत स्तर पर श्रम सामग्री का अनुपात का पालन हर हाल में अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!