News

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत बिनानी कालेज के एन एस एस स्वयंसेवको ने निकाली रैली

मिर्जापुर।

जी.डी. बिनानी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मिर्जापुर में राष्ट्रीय सेवा योजना भारत के तत्वावधान में 17 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक गतिमान सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के संयोजक डाॅ.राम मोहन अस्थाना के नेतृत्व में अध्यापकों तथा महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में भाग लिया और जागरूकता रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया।

कार्यक्रम प्रो . वीना देवी सिंह प्राचार्य जी.डी. बिनानी पी.जी. कॉलेज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। डॉ. राज मोहन शर्मा, डॉ. ध्रुव जी पांडे, डॉ. उमेश सिंह, डॉ. अमित कुमार सिंह, शमीम अहमद आदि लोगों की उपस्थिति में रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर भरुहना चौराहा तक घूम करके पुनः महाविद्यालय आकर समाप्त हुई।

इसमें छात्र व छात्राओं ने बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में बच्चे उपस्थित रहे। उसके पश्चात महाविद्यालय के सभागार में सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ – चढ़ कर प्रतिभाग किया।

इस प्रतियोगिता में मनोज सोनकर बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान पर चंद्रधर पांडे बी.कॉम. सेकंड सेमेस्टर के छात्र ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान संदेश कुमार बी.काम. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र रहें।

कार्यक्रम में डाॅ. ध्रुव जी पांडे, डॉ.अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। अंत में बीना देवी सिंह जी बिनानी पीजी कॉलेज में आभार व्यक्त किया तथा बच्चों को बधाई देते हुए यह संदेश दिया कि यह केवल भाषण तक ही सीमित न रहे, बल्कि इस जागरूकता का प्रभाव समाज पर भी पड़े और अपने अगल-बगल, पास-पड़ोस के लोगों को भी जागरूक किया जाए, जिससे की दुर्घटनाएं कम से कम हो या ना हो।

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!