अहरौरा, मिर्जापुर।
बढते अपराध पर नियंत्रण के लिए तथा विभिन्न चौक चौराहों पर अड्डा मारने वालों अपराध की योजना बनाने वालों पर नजर रखने के लिए अहरौरा पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में विभिन्न क्षेत्रों के लगभग कई जगहाें पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया। इस सुविधा से जहां पुलिस को अपराध पर नियंत्रण पाने में सफलता मिलेगी। वहीं पुलिस को अनुसंधान करने में भी सहजता आएगी।
पुलिस का मानना है की ज्यादातर अपराधी चाय पान तथा चौक चौराहों पर बैठकर किसी भी घटना का अंजाम देने के लिए योजना बनाते है। इन्हीं सब मामलों को लेकर अहरौरा थाना पुलिस प्रशासन, अहरौरा क्षेत्र के विभिन्न चौक -चौराहे, तिराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया है।
सीसीटीवी कैमरा को लगाकर जांच भी किया गया है। अपराधियों या मनचलों पर नकेल लगाने के लिए एसपी संतोष द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय है। इससे पुलिस को ही नहीं जिले में सभी थाना प्रभारीयों को भी राहत मिलेगी। अहरौरा पुलिस ने बताया कि दिन शुक्रवार की शाम को थाना क्षेत्र के चकिया तिराहा व खरंजा तिराहा के खम्बों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। और चितबिश्राम तिराहा, चुनार चौराहा, महुली चौराहा में लग रहा है।