News

जिलाधिकारी ने सेनेटरी पैड निर्माण ईकाई नरायनपुर का किया उद्घाटन

0 जय माता दी आजिविका स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जायेगा संचालित 

0 महिलाओं को साफ सफाई की आदत तथा पीरियड में होने वाली परेशानियों से छुटकारा दिलाना परियोजना का उद्देश्य: जिलाधिकारी

0 उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंको प्रबन्धक व समूह की महिलाओं को दिया प्रशस्ति पत्र

मिर्जापुर।  

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा गांव के विकास व गांव की महिलाओं को स्वारोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से मेरा गाॅव मेरा गौरव कार्यक्रम के पहल पर प्रेरणा लेते हुये एनआरएलएम द्वारा गठित जय माता दी आजिविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विगत दिनो जमालपुर विकास खण्ड के विभिन्न ग्रामों में आयोजित ग्राम महोत्सव के दौरान जिलाधिकारी वक्तव्य से प्रेरित होकर महिलाओं के लिये सेनेटरी पैड ईकाई लगाने का आश्वासन दिया गया था।

इस क्रम में जय माता दी आजिविका समूह ग्राम मूसेपुर विकास खण्ड नरायनपुर के द्वारा व्यवसाय हेतु सेनेटरी पैड इकाई की स्थापना की गयी। जिसका उद्घाटन मंगलवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा विधिवत पूजन अर्चन के साथ सेनेटरी पैड निर्माण इकाई का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं व जन समूहो को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि सेनेटरी पैड का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चियों को साफ सफाई की आदत व पीरियड में होने वाली परेशानियों से छुटकारा दिलाना हैं।

उन्होने इसके लाभ के बारे में बताते हुये कहा कि सेनेटरी के पैड के प्रयोग से महिलाओं को काफी राहत महसूस होगा और जलन खुजली एवं छोटी-छोटी अन्य समस्याओं से छुटकारा भी मिलेगा साथ ही साथ संक्रमण के खतरे से भी बचा जा सकता हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जय माता दी स्वंय सहायता समूह के द्वारा सेनेटरी पैड का पैकिंग का कार्य पूर्व में किया जाता रहा हैं। मेरा गाॅव मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत इन लोगो के द्वारा इकाई लगाने का आश्वासन दिया गया था।

इस कार्य में कुल दस लाख इकहत्तर हजार छः सौ एक रूपयाकी लागत से तैयार परियोजना में प्रति मिनट 40 पीस और एक घण्टे में 2400 पीस का उत्पादन किया जा सकेगा। उन्होने बताया कि यदि एक दिन चार घण्टे मशीन चलती हैं तो 9600 पीस प्रतिदिन का उत्पादन किया जायेगा। इस प्रकार एक माह में कुल दो लाख अठासी हजार सेनेटरी पैड का निर्माण किया जा सकेगा।

उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय ने जानकारी देते हुये बताया कि ईकाई संचालन के लिये प्रथम बार में कुल 600 किलोग्राम रा मैटेरियल समूह के द्वारा मगाया जा रहा है जिसमें लगभग एक लाख दस हजार पैड बनकर तैयार होगा। एक पैड बनने में एक रूपया पंचानबे पैसा तथ पैकेजिंग का 35 पैसा कुल दो रूपया तीस पैसा की लागत आयेगी इस प्रकार एक लाख दस हजार पैड बनाने में रू0 253000/- की लागत आयेगी। जिसका विक्रय मूल्य तीन रूपया प्रति की दर से तीन लाख तीस हजार होगा।

इस प्रकार रू0 77000/- का शुद्ध लाभ समूह को प्राप्त होगा। जय माता दी स्वयं सहायता समूह विकास खण्ड नरायनपुर के ग्राम पंचायत मुसेपुर सेनेटरी पैड का पैकिंग का कार्य किया जाता है। उक्त मैटेरियल बनारस से लाकर तथा कागज का पैकेट तैयार समूह के द्वारा किया जाता है तथा पैकिंग का कार्य महिलाओं द्वारा रू0 02 प्रति पैकेट मिलता है, इस कार्य को 15 महिलाओं द्वारा कार्य किया जाता है।

एक महिला एक दिन में लगभग 50 पैकेट तैयार कर लेती है। इस प्रकार कुल 15 महिलाओं द्वारा एक दिन में 750 पैकेट तैयार होता है जिस पर 75002 = 1500 रूपये एक दिन में समस्त 15 महिलाएं आय अर्जित करती है। इस अवसर पर महाप्रबन्धक इंडियन बैंक केके सिंह, प्रबन्धक लीड बैंक अभिषेक कुमार, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, उपायुक्त एनआरएलएम अनय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!