मिर्जापुर।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मिर्जापुर के जिला संयोजक राजनाथ तिवारी के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर कक्षा 1 से 8 तक संचालित परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों का समय परिवर्तित किये जाने की मांग किया है।
डीएम को अवगत कराया है कि जनपद में कक्षा 1 से 8 तक संचालित विद्यालयों में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों पर मौसम का विपरीत असर पड़ रहा है। अत्यधिक गर्मी की वजह से होने वाली स्वास्थ्यगत समस्याओं में वृद्धि हो रही है। तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण छात्रों में बेहोशी, उल्टी-दस्त, बुखार व आँख लाल होने की समस्या दिखायी पड़ रही है।
वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी एवं उमस को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के हित में विद्यालय का समय जोकि सुबह 8 से 2 बजे तक है, को परिवर्तित कर सुबह 7 से 12 बजे तक करने की कृपा करें जिससे छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पडे और उनके स्वास्थ्य की रक्षा हो सकें। इस अवसर पर संगठन के विभिन्न ब्लाक के पदाधिकारीगण/शिक्षक आदिशंकर दूबे, रामदेव यादव, अजय साहनी, संजय विश्वकर्मा, मनोज शुक्ला, परमेंद्र आदि मौजूद रहे।