आई0जी0आर0एस0 व जन सुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रो के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देश
एन0आई0सी0 मीरजापुर में मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी रहे उपस्थित
मीरजापुर।
प्रदेश के मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने आज प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी के साथ वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से शासन की प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमो, जन सुनवाई, आई0जी0आर0 से सम्बन्धित प्राप्त शिकायते एवं उसका समाधान, गौ आश्रय स्थलो का प्रबन्धन, अटल आवासीय विद्यालय आदि के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।
प्रदेश के मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायत व समाधान दिवसो सहित अन्य माध्यम से प्राप्त जन सुनवाई शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित कराया जाय। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि निस्तारण से सम्बन्धित फरियादी संतुष्ट हो सकें। गौ आश्रय स्थलो के प्रबन्धन के सम्बन्ध में गौवंशो के लिये हरा चारा भूषा, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।
इसी प्रकार विभिन्न जनपदों में निर्माणाधीन अटव आवासीय विद्यालय के सम्बन्ध में कहा कि विद्यालय निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है परन्तु बचे हुये अवशेष छोट-छोटे निर्माण कार्यो को तत्काल पूर्ण करा लिया जाय ताकि विद्यालय का संचालन सुचारू रूप से कराया जा सकें। बैठक में संस्कृति विभाग द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम तथा नियोजन विभाग द्वारा जी0डी0पी0 का आकलन एवं उपयोग कार्यक्रम आयोजित कराने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिया गया।
एन0आई0सी0 मीरजापुर में मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमारस्वामी बी0, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा जनपद में आई0जी0आर0एस0 निस्तारण के बारे में जानकारी दी गयी।
मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने विन्ध्य विश्व विद्यालय व कलेक्ट्रेट के लिये देखी भूमि
मीरजापुर।
मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमारस्वामी बी0 व जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज लोक निर्माण विभाग, बी0एस0एन0एल0, जल निगम, वन विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बरकछा में विन्ध्य विश्व विद्यालय एवं कलेक्ट्रेट के लिये भूमि निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, उच्च शिक्षा अधिकारी के अलावा सम्बन्धित लेखपाल व राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहें। भूमि निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा मुख्य राजस्व अधिकारी व उप जिलाधिकारी सदर को उक्त दोनो भूमि के सम्बन्ध में विस्तृत आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
निर्माणधीन विन्ध्य कारीडोर में कार्यरत श्रमिको के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मीरजापुर।
विन्ध्याचल में निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर में कार्यरत श्रमिको के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये परिक्रमा पथ के प्रथम तल पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने निर्देश के क्रम में चिकित्सकों का स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जो नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह की देखरेख में अग्रिम आदेश तक अनवरत चलता रहेगा। स्वास्थ्य शिविर में कार्यरत श्रमिको स्वास्थ्य परीक्षण उन्हे निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराया जा रहा हैं। स्वास्थ्य शिविर का विगत दिनो जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण करते हुये श्रमिको के बेहतर स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिये गये।