मिर्जापुर

मिर्ज़ापुर मे मोहर्रम के मद्देनजर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत डीएम ने की मजिस्ट्रेटो की तैनाती

0 सभी मजिस्ट्रेटो अपनेे ड्यूटी स्थल पर प्रातः 07 बजे से उपस्थित होकर जुलूस मे शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना करें सुनिश्चित -जिला मजिस्ट्रेट

0 ड्यूटी से पूर्व दंगा नियंत्रण उपकरण प्राप्त कर अपने वाहन में रखे सुरक्षित

0 मुख्य चिकित्साधिकारी प्राथमिक उपचार से संबंधित दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता करे सुनिश्चित

मीरजापुर।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा अपने जारी एक आदेश चन्द्र दर्शन के अनुसार 29 जुलाई 2023 मोहर्रम के अवसर पर जुलूस में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।

तैनाती आदेश के तहत अतुल प्रकाश यादव चकबन्दी अधिकारी विसुन्दरपुर से संकटमोचन तथा कचहरी जिला अस्पताल रोड, शैलेन्द्र सिंह ज्येष्ठ खान अधिकारी रमईपट्टी से भरूहना एवं तरकापुर रोड से संकटमोचन तक, राकेश कुमार अग्रवाल जिला आबकारी अधिकारी संकटमोचन वासलीगंज से द्वारिका पैलेस के चैराहे तक, राजेश सोनकर जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी गिरधर चैराहा से डंकीनगंज, तेलियागंज टटहाई रोड होते हुये लालडिग्गी पुलिस चैकी तक, मेवा राम जिला उद्यान अधिकारी रोडबेस बस स्टेशन से संगमोहाल, रतनगंज कटरा कोतवाली तक, अशोक कुमार महाप्रबन्धक उद्योग विभाग छोटा मीरजापुर बाजीराव कटरा, इमरती रोड से लालडिग्गी पुलिस चैकी तक, श्रवण कुमार राय जिला विकास अधिकारी कटरा कोतवाली से सबरी, नटवा होते हुये शिवाला महन्थ से इमामबाड़ा तक, प्रतीक साहू जिला नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी लालडिग्गी पुलिस चौकी से इमामबाड़ा तक, सुविज्ञ सिंह सहायक श्रमायुक्त पक्केघाट त्रिमुहानी से नारघाट मुसफ्फरगंज होते हुये इमामबाड़ा तक, ओम जी गुप्ता जिला सेवायोजन अधिकारी इमामबाड़ा से कंतित तक ड्यूटी लगाई गई है।

उपरोक्त मजिस्ट्रेटो की ड्यूटी पूर्वाह्न 07बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक के लिये लगायी जाती हैं। जिलाधिकारी अपने आदेश के तहत सभी मजिस्ट्रेटो को निर्देशित किया है कि 29 जुलाई 2023 को अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर प्रातः 07 बजे से उपस्थित होकर संबन्धित पुलिस अधिकारियों से साथ समन्वय स्थापित कर अपने आवंटित सीमा स्थलों तक जुलूस मे शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होने कहा कि आवंटित सीमा स्थल की समाप्ति के उपरान्त अग्रिम मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर जुलूस को करबला तक ले जाने हेतु उत्तरदायी होंगे तथा मुस्लिम सम्प्रदाय की धार्मिक क्रियाओं के समापन तक मौजूद रहकर लोक व्यवस्था के प्रतिकूल, आपत्तिजनक तथा अवैधानिक गतिविधियों को रोकने हेतु सतर्क दृष्टि रखते हुए कानून व्यवस्था कायम रखना सुनिश्चित करेंगे। सभी मजिस्ट्रेटगण को निर्देशित किया जाता है कि ड्यूटी से पूर्व दंगा नियंत्रण उपकरण प्राप्त कर उसे अपने-अपने वाहन में सुरक्षित रख ले, जिससे आवश्यकता पड़ने पर उसे तत्काल प्रयोग में लाया जा सके।

जुलूस के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मजिस्ट्रेट के साथ समकक्ष पुलिस अधिकारी की तैनाती सुनिश्चित की जाय। लोक व्यवस्था के प्रतिकूल, आपत्तिजनक तथा अवैधानिक गतिविधियों को रोकने हेतु पुलिस अधिकारियों/जवानों को आवश्यक निर्देश देना सुनिश्चित करेंगे । सी0सी0टी0वी0 कैमरों को सक्रिय कराते हुए कार्यक्रम की समुचित वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करेंगे एवं ड्रोन कैमरा के माध्यम से भी पूरे कार्यक्रम पर सतर्क दृष्टि रखे जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

जुलूस के आगे-पीछे पुलिस अधिकारियों तथा चारों तरफ पुलिस के जवान तैनात किए जाए। संवेदनशील एवं साम्प्रदायिक स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। जुलूस के दौरान यातायात व्यवस्था का प्रबन्ध इस प्रकार किया जाय कि जन मानस हेतु यातायात कदापि बाधित न हो। जुलूस के दौरान पुलिस बल एवं अधिकारियों के पास पर्याप्त मात्रा में दंगा नियंत्रण उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाय जिससे आवश्यकता पड़ने पर तत्काल प्रयोग में लाया जा सके।

अग्निशमन वाहनों/उपकरणों को पूरी तैयारी हालत में रखना सुनिश्चित करेंगे जिससे आवश्यकता पड़ने पर उसका तत्काल प्रयोग हो सके। जुलूस मार्ग में छुट्टा प्रतिबन्धित पशुओं का विचरण न हो इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार अन्य नगरपालिका/नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी जिला अस्पताल, समस्त सामुदायिक/ प्राथमिक चिकित्सालयों में चिकित्सक मय स्टाफ की अनवरत उपस्थिति एवं प्राथमिक उपचार से संबंधित दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे तथा एम्बुलेन्स की व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित करेंगे कि कम से कम समय में गन्तव्य तक पहुँच सके।

अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, व चुनार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के ताजिया वाले मार्गो का भ्रमण करते हुए विद्युत पोल, जर्जर, दीले एवं लटकते हुए तारों की मरम्मत प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करेंगे जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो साथ ही साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं करबला एवं उसके आस-पास क्षेत्रों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हेतु उत्तरदायी होंगे।

अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के ताजिया वाले मार्गों का संबंधित विभागों/कार्यदायी संस्थाओं के साथ भ्रमण करते हुए सड़को/मार्गो को गढ्ढामुक्त कराने हेतु उत्तरदायी होंगे, जिससे जुलूस एवं जन मानस के आवागमन हेतु कोई समस्या उत्पन्न ना हो। ताजिया वाले मार्गों की साफ-सफाई हेतु शहरी क्षेत्र में समस्त अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी उत्तरदायी होंगे। श्री विनय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट मो0नं0-9454416809 को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु नगर क्षेत्र में नोडल अधिकारी नामित किया जाता है, जो क्षेत्राधिकारी नगर से समन्वय स्थापित कर शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम रखेंगे।

समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, अपने-अपने परगना क्षेत्र में उक्त आयोजन को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु आवश्यकतानुसार तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षकों/लेखपालों, नगरपालिका के अधिकारिया/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए तथा संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी से समन्वय स्थापित कर शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम रखते हुए उक्त आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु उत्तरदायी होंगे। शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिला मजिस्ट्रेट, मो0नं0-9454417638 शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु over all in charge होंगे, जो अपर पुलिस अधीक्षक नगर से समन्वय स्थापित करते हुए अपनी देखरेख में कार्यक्रम को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न करायेंगे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!