0 मुस्लिम समुदाय के लोग द्वारा चौराहों पर खेला गया तलवार, लाठी से अखाड़ा
अहरौरा, मिर्जापुर।
मोहर्रम को लेकर अहरौरा क्षेत्र के विभिन्न समितियों द्वारा शनिवार को जुलूस निकाला गया। क्षेत्र के बेलखरा, मानिकपुर, तकिया, पटवा टोला, चौक नान्हक शाह, महुली, डीह, ताजिया बुड़ादेई, सोनपुर घाटी, खुटहां, सेमरा बरहो समेत अन्य स्थानों स्थित कर्बला में लगभग कुल 49 ताजिए अकीदत के साथ कर्बला में दफन किये गए। जुलूस के दौरान या अली या हुसैन के नारों इलाका गूंज उठा।
मुहर्रम जुलूस में इस्लाम धर्मावलंबियों के साथ साथ विभिन्न धर्म के लोग भी शामिल हुए। तलवार, लाठी सहित आग से कई करतब दिखाए। कहा जाता है कि हजरत इमाम हुसैन अपने परिवार के साथ कर्बला के मैदान में शहीद हाे गए थे। लेकिन बातील के आगे अपने सिर नहीं झुकाया। इस्लाम को मानने वाले लोग हजरत हुसैन के याद में जुलूस के साथ मैदान-ए-जंग का दृश्य बड़े ही आकर्षक और अनोखे अंदाज में पेश किया। सभी अखाड़ा कमेटियों का मिलन अहरौरा नगर क्षेत्र के बुड़ादेई और इमलिया चट्टी क्षेत्र के पटिहटा चौक पर हुआ।
जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किए गए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह व नगर चौकी प्रभारी सदानन्द यादव, इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता मय पुलिस पीएसी दलबल के साथ शांति व्यवस्था बनाने में लगे थे। विधि व्यवस्था को लेकर नायब तहसीलदार चुनार संजय सिंह ने सभी जगहों का जायजा लिया। जुलूस के साथ समुदाय के लोगों ने सजी हुई ताजिया को लेकर चल रहे थे। सबसे आकर्षक का केंद्र चौक बाजार दक्षिणी अन्य जगहों का ताजिया रहा।