0 भारत विकास परिषद भागीरथी मीरजापुर की ओर से २५१ रामा एवं श्यामा तुलसी के पौध श्रीगोवर्धन नाथ मन्दिर व बूढ़ेनाथ पर भक्त जनों में किये गए वितरित
मिर्जापुर।
भारत विकास परिषद भागीरथी मीरजापुर के तत्वावधान मे सावन माह में चलाए जा रहे सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत २५१ रामा एवं श्यामा तुलसी के पौधे श्री गोवर्धन नाथ जी के मन्दिर, बूढ़ेनाथ पर मंगला दर्शन के बाद सभी भक्त जनों में वितरित किया गया। भागीरथी शाखा सावन के माह में प्रति वर्ष तुलसी के पौध का वितरण करती आ रही है।
परिषद के अध्यक्ष धीरज सोनी ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार रामा और श्यामा दोनों तुलसी का अपना महत्व है, इसलिए दोनों को घर में लगाया जा सकता है। ज्यादातर घरों में रामा तुलसी का प्रयोग किया जाता है। इससे तरक्की के रास्ते खुलते हैं।
तुलसी लगाने के लिए सबसे शुभ दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को माना जाता है। इन दिनों में तुलसी लगाने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा से खूब धन, सुख मिलता है। वहीं, एकादशी, ग्रहण के दिन, रविवार, सोमवार और बुधवार को तुलसी लगाने से लोगो को बचना चाहिए।
इस कार्यक्रम मे अध्यक्ष धीरज सोनी, महिला संयोजिका डॉली सराफ, कोषाध्यक्ष गोपी मोहन, उपाध्यक्ष विनोद केसरवानी, दीपक केसरी,भईयालाल चौरसिया,सचिव अजय जायसवाल, प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख ललित मोहन खंडेलवाल ,पूनम पाठक, पूजा केसरवानी आदि लोगों का सानिध्य मिला।