News

महेश भट्टाचार्य इंटर कॉलेज मे चल रहे पाच दिवसीय स्काउट गाईड प्रशिक्षण शिविर का समापन, संचारी रोग के संबंध में स्काउट गाइड एवं छात्र छात्राओं को बृहद रूप से दी गई जानकारी

0 प्रशिक्षण मे सीखे गयी कार्य कुशलता का प्रदर्शन, स्काउट गाईड टोलियो द्वारा तंबू निर्माण, गाठ फास बंधन आदि का बेहतर प्रदर्शन
मिर्जापुर।

महेश भट्टाचार्य इंटर कॉलेज अकोढ़ी विकास खंड छानबे के मैदान में स्काउट गाइड का पाच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन समारोह पूर्वक हुआ। इस दौरान स्काउट गाईड ने पाच दिवस मे लिए गये प्रशिक्षण से सीखे गयी कार्य कुशलता का प्रदर्शन किया। स्काउट गाईड टोलियो द्वारा तंबू निर्माण कला मे गाठ फास बंधन आदि का बेहतर प्रदर्शन किया और पाक कला का भी उपयोग किया। जिसे उपस्थित अधिकारियो ने काफी सराहा।

मीरजापुर समापन के अवसर पर स्काउट गाइड के सचिव तथा जनपद नोडल अधिकारी संचारी रोग महेंद्र नाथ ने कहाकि संचारी रोग से बचाव के लिए जानकारी बहुत आवश्यक है। 96 क्षेत्र में संचारी रोग फाइलेरिया, मलेरिया, स्वास्थ्य किशोर, सड़क सुरक्षा स्काउट गाइड आदि का कार्य बहुत ही अच्छे ढंग से हो रहा है।

संचारी रोग के नोडल अधिकारी तथा प्रधानाचार्य महाशक्ति इंटर कॉलेज सुशील सिंह ने संचारी रोग के संबंध में उपस्थित स्काउट गाइड एवं छात्र छात्राओं को बृहद रूप से जानकारी प्रदान किया।
जनपद स्काउट कमिश्नर बेचन राम सिंह ने स्काउट गाइड के महत्व के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर गिरिजा शरण सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव, नरसिंह बहादुर सिंह, संजय मिश्रा, जितेंद्र बहादुर सिंह, राजेश सिंह आदि उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन गोविंद सिंह प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कुलदीप शुक्ला एवं रवि सिंह ने किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!