News

भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी पीएम के मन की बात

मिर्जापुर।

भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने रविवार की सुबह गणेशगंज स्थित अपने कैंप कार्यालय पर भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 103वाँ एपिसोड सुना। रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ के 103वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वृक्षारोपण, जल संरक्षण, अमृत सरोवर और यूपी में एक दिन में हुए तीस करोड़ वृक्षारोपण को लेकर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जुलाई का महीना यानी मानसून का महीना, बारिश का महीना, बीते कुछ दिन, प्राकृतिक आपदाओं के कारण, चिंता और परेशानी से भरे रहे हैं। लेकिन साथियों, इन आपदाओं के बीच हम सब देशवासियों ने फिर दिखाया है कि सामूहिक प्रयास की ताकत क्या होती है।

स्थानीय लोगों ने हमारे NDRF के जवानों ने, स्थानीय प्रशासन के लोगों ने, दिन-रात लगाकर ऐसी आपदाओं का मुकाबला किया है।हमें पेड़ लगाने और पानी बचाने के लिए एक साथ मिलकर काम करना चाहिए। उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश जैसे राज्‍यों में हजारों पौधे लगाने और जल संचय के काम चल रहे हैं।

इस समय ‘सावन’ का पवित्र महीना चल रहा है। सदाशिव महादेव की साधना-आराधना के साथ ही ‘सावन’ हरियाली और खुशियों से जुड़ा होता है। इसीलिए ‘सावन’ का आध्यात्मिक के साथ ही सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी बहुत महत्व रहा है। बारिश का यही समय ‘वृक्षारोपण’ और ‘जल संरक्षण’ के लिए भी उतना ही जरूरी होता है।

आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ के दौरान बने 60 हजार से ज्यादा अमृत सरोवरों में भी रौनक बढ़ गई है। अभी 50 हजार से ज्‍यादा अमृत सराेवरों को बनाने का भी काम चल रहा है। हमारे देशवासी पूरी जागरूकता और जिम्‍मेदारी के साथ जल संरक्षण के लिए नए-नए प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर प्रीतम केशरवानी, अशोक सोनी, शिव केशरवानी, चन्नी सोनी, सुरेश साहू, बन्टी सोनकर, शिव कुमार गुप्ता, सुधीर जायसवाल, मुन्ना जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!