जन सरोकार

जिलाधिकारी अनुराग पटेल नौहां गांव पहुचे, जाना कुपोषित बच्चों का हाल

0 अन्नप्रसन  व गोद भराई के बाद स्कूल में बच्चों को पढाया
विन्ध्य न्यू्ज ब्यूरो, मीरजापुर।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बुधवार को विकास खण्ड के अपने द्वारा लिये गोद लिये गांव नौहां में जाकर कुपाषित बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा किशोरी बालिकाओ, गर्भवती व धात्री माताओं का वजन कराया तथा आयरन आदि गोलियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा गर्भवती माताओं कों पोषाहार,फल आदि देकर पॉंच-पॉंच महिलाओं व बच्चे को गोदभराई व दुधमुहें बच्चों का लिक्युड का खाना खिलाकर अन्नप्रशासन कराया गया। किशोरी बालिकाओं को आयरन आदि गोलियो खाने के नियम के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनका वनज कराया गया। इस अवसर पर पॉंच वर्ष से कम बच्चों का वनज कराया गया जिसमें आकाश 11 किलोग्राम, विमलेष 13 किलोग्राम, अनिकेत 11 किलो 300 ग्राम, अश्वनी 12 किलो 300 तथा निधि का 11 किलोग्राम वनज पाया गया। जिलाधिकारी ने 12 किलोग्राम से कम वजन वाले बच्चों के माता-पिता से कहा कि अभी वे पीले श्रेणी में है उन्हें नियमित पोषाहार तथा पोष्टिक आहार दें, ताकि वे हरे श्रेणी में आकर स्वस्थ्य हो सके। बताया गया कि गांव कुपोषण मुक्त है तथा जनवरी माह में वर्तमान में कुल 18 बच्चे पीने श्रेणी में है। इसी प्रकार किशोरी बालिकाओं में कु0 शिवानी, अन्तिमा, चन्द्रमा, सुधा तथा सुशीला से वार्ता कर आयरन की गोली आदि के बारे में जानकारी ली गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी गर्भवती माताओं से भी अपील करते हुये कहा कि नियमानुसार गांव के ए0एन0एम0 से सम्पर्क कर जॉंच करायें तथा बताये गये अनुसार दवा व पौष्टिक आहार खायें ताकि उनका बच्चा स्वस्थ्य रहे और कुपोषण से बच सकें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के समस्याओं को भी सुना तथा स्कूल में निर्माणाधीन बाउड्ीवाल तथा शौचालय का भी निरीक्षण किया तथा गुणवत्ता को बनाये रखने का निर्देश दिया।

 

कक्षा 4 व 5 के बच्चों को डीएम ने कामा व पूर्णविराम बारे में दी जानकारी
जिलाधिकारी श्री पटेल ने नौंहा गांव में भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में जाकर सबसे पहले स्कूल के रसोइयें में जाकर बन रहे खाना का निरीक्षण तदुपरान्त कक्षा 4 व 5 के बच्चों को हिन्दी ईमला, व लगाये जाने वाले विभिन्न चिन्हों के प्रयोग के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 4 के एक बच्चे से उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम डीएम बताया तो जिलाधिकारी ने हंसते हुये उससे 6 का पहाडा पढने को कहा कि न सुना पायये पर सम्बंधित अध्यापिका प्रतोली को फटकार लगाते हुये कहा कि अगली बार आने पर यदि सभी बच्चों को 20 तक का पहाडा और 100 तक गिनती नहीं याद रहा तो कडी कार्यवाही की जायेगी। गुणा व भाग कराने पर एक-दो बच्चों के अलावा और कोई नहीं बता पाया गणित के अध्यापक अजय कुमार को कडी फटकार लगायी गयी। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कई बच्चों से इमला बोलकर लिखवाया तथा दूसरे बच्चे से उसमें गलतियों को सुधारने को कहा गया कई बच्चे तो गलतियों को सुधारा कइयों ने लिख भी नही पाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी कामा, पूर्ण विराम, प्रश्नवाचक चिन्ह, योजक चिन्ह, अक्षर, शब्द व वाक्य के बारें में बच्चों को विस्तार से बताया गया। जिलाधिकार ने बच्चों को पर्यायवाची शब्द उसके मतलब के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार, विकास खण्ड अधिकारी नीरज दूबे सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

कम्बल का किया वितरण
ग्राम नौहां में कुपोषित बच्चों की जानकारी प्रापत करते वक्त कई लोगो को बेसहारा देख जिलालधिकारी ने सभी इकट्ठा कर लगभग 10 लोगों को जिनमें से एक दोनों ऑं से दिव्यांग तथा दो पैर से दिव्यांग थे ठंड से बचने के लिये कम्बल का वितरण भी किया।

पेंट माई टायलेट अभियान के तहत जिलाधिकारी ने शौचालय पर बनाया चित्र

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बुधवार को सिटी विकास खझ के अनतर्गत ग्राम सिरसी गहरवार तथा सिरसी बधेल में जाकर स्वच्छ एवं सुन्दर शौचालय के अन्तर्गत चलाये जा रहे पेंट माई टायलेट अभियान के तहत मई शौचालय पर स्लोगन लिखा तथा गॉंधी जी का चश्मा बनाया। इस अवसर पर जिलाधिकारी गांव में शौचालय के लाभार्थियों से बात कर शौचालय के उपयोगी की अपील की तथा सभी लाभार्थियों ने जिलाधिकारी से बताया कि हम सभी लोग शौचालय में ही शौच को जाते है। अब लोटा या डिब्बा लेकर बाहर नहीं जाना पडता। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सिरसी बधेल में मुसहर बस्ती में जाकर शौचलाय को देखा तथा शौचालय के सभी 13 मुसहर लाभार्थियों को कम्बल भी प्रदान किया।
जिलाधिकारी को बताया गया कि सिरसी गहरवार में कुल 350 शौचालय लाभार्थियों को प्रदान किया गया है सभी पूर्ण करा लिये गये है जिसमें 250 शौचालयों में शौचालय के साथ ही स्नानागार भी लाभार्थियों के द्वारा अपने संसाधन से बनवाया गया है। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि इस गांव में छूटे हुये 16 और लाभार्थियों को शौचालय प्रदान किया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा गांव में कुछ दूर पैदल टहल कर गांव की सफाई व सम्पर्क मार्गो को देखा गया । जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान स्कूल,सडकों व गलियों के इंटरलाकिग व शौचेलयों को देख प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा ग्राम प्रधान को सराहना की गया,। इस अवसर पर विनोद कुमार श्रीवास्वत जिला कोआडिनेटर, प्रशान्त शुक्ला, सचिन उपाध्याय, संजय गहरवार सहित गांव के लोग उपस्थित रहे।

 

किसान दिवस में धान खरीद व फसल बीमा का रहा मुख्य मुद्दा
केन्द्र प्रभारी जमालपुर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का आदेश

जिलाधिकारी अनुराग पटेल विकास भवन में आयोजित किसान दिवस में गये तो किसानों के द्वारा पूरे किसान दिवस में धान खरीद का न होना, तथा फसल बीमा के पैसे का भुगतान न होने का मुद्दा छाया रहा । किसानों के द्वारा जमालुपर धान खरीद केन्द्र पर बोरा न होने की बात पर पी0सी0एफ0 के अधिकारी के द्वारा बताया गया कि दिनांक 15 जनवरी को उक्त केन्द्र प्रीारी परेन्द्र सिंह के उनसे भी बोरा न होने की बात कहीं गयी परन्तु जब उनके द्वारा गोदाम में जॉंच किया गया तो मौके पर ढाई हजार बोरा रखा हुआ था, जिस पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया, गया,। इसी प्रकार फसल बीमा का भुगतान न होने पर सम्बंधित बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि को कडी फटकार लगाते हुये निर्देशित किया गया कि यदि किसी किसान का आवेदन निरस्त किया गया हैं तो कारण सहित कल तक रिपोर्ट प्रस्तु करें। इसी प्रकार किसानों के द्वारा सरैया-सिधेरा पम्प कैनाल के दोनो पम्प चलाने की मांग गयी,। जिलाधिकारी ने कहा कि किसान भाइयों के द्वारा उठाये गये समस्याओं का निस्तारण सभी अधिकारी अविनम्ब जॉंच कर निसतारण करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पिंयंका निरंजन ने किसानों के समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया,। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डा0 आशोक कुमार उपाध्याय सहित सभी अधिकारी व किसान उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!