अहरौरा, मिर्जापुर।
नगर पालिका परिषद के बैठक कक्ष में द्वितीय बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष अहरौरा ओमप्रकाश केशरी ने की। बैठक में पालिकाध्यक्ष द्वारा नगर के विस्तार के लिए अति महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पेश किया गया जिन पर बोर्ड ने सर्व सम्मति से अपनी मुहर लगा दी।
इसी के साथ अध्यक्ष की अनुमति से अन्य अतिमहत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी बैठक में शामिल कर पारित कर दिया गया। बैठक में पारित प्रस्तावो को क्रिया रूप देने हेतु पिछली बार बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव की पुष्टि किया गया। आज की बोर्ड की द्वितीय बैठक का उद्देश्य यह रहा कि वर्तमान में नगर के विकास की गति को तीव्र करने के लिए बैठक की गई।
इस प्रकार बोर्ड की द्वितीय बैठक में प्रस्तुत प्रस्तावों में रास्ता, सड़क निर्माण, पेय जलापूर्ति, पथ-प्रकाश आदि जैसे पिछली बार जो बजट पास की पुष्टि, आउटसोर्सिंग ठेकेदार की समय वृद्धि 31 मार्च से 2024 तक और नामांतरण में फीस की वृद्धि, बंदर पकड़ने की मंजूरी के साथ अप्रैल से जून तक आय व्यय प्रस्तुत किया गया। और पट्टीकला में स्थित दुर्गा जी मन्दिर के पास बने जिम की विस्तार कर तत्काल चालू कराया जाए।
इओ रामदुलार यादव ने बताया कि नगर विस्तार के लिए कई प्रस्ताव पास किये गए हैं और जिम को तत्काल खोलने की प्रस्ताव की मंजूरी दी गई हैं। इस दौरान अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव, जेई सुनील मौर्य, बड़े बाबु संजय कुशवाहा सभासद आनंद कुमार, इरसाद आलम, आशीष अग्रहरि, संजय जायसवाल, मोहम्मद सलीम प्रमोद मौर्य, अशोक मौर्य, नगीना सोनकर, सीता जायसवाल सहित सभी सभासद व नपाप कर्मचारी उपस्थित रहे।