चुनार में बुनियादी सुविधाओं के विकास से यात्रियों व महिलाओं को मिलेगी राहत: अनुप्रिया पटेल
मीरजापुर।
केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री एवं मीरजापुर जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने ऑटो चालकों की पीड़ा को समझते हुए उनके लिए ऑटो स्टैंड एवं यात्रियों के रुकने के लिए विश्रामगृह और शौचालय तथा पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने माननीय मुख्यमंत्री जी को लिखे पत्र में कहा है कि मीरजापुर का सबसे बड़ा ऐतिहासिक नगर चुनार है, जिसका धार्मिक एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से भी एक महत्वपूर्ण इतिहास रहा है। चुनार नगर में एक किलोमीटर के दायरे में अनेक सरकारी कार्यालय हैं, जिनमें तहसील चुनार, नगरपालिका परिषद कार्यालय, दो पोस्ट ऑफिस, ग्राम पंचायत, ब्लॉक कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जीवन बीमा कार्यालय एवं थाना चुनार है।
वर्तमान में चुनार नगर में लगभग 200 ऑटो चलन में हैं और उत्तरोत्तर इनकी संख्या में वृद्धि भी संभावित है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि गर्मी, वर्षा एवं सर्दी के मौसम में ऑटो खड़ा करने के साथ यात्रियों के रुकने और शौचालय तथा पेयजल जैसी कोई व्यवस्था फिलहाल यहां नहीं है।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान जनमानस द्वारा यह जानकारी दी गई। ऐसी स्थिति में ऑटो चालकों एवं यात्रियों विशेषकर महिलाओं को काफ़ी दिक्कत होती है। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने अनुरोध किया कि जनहित में चुनार नगर में सिविल कोर्ट एवं कचहरी के मध्य सरकारी भूमि पर एक यात्री विश्रामगृह एवं ऑटो स्टैंड के निर्माण हेतु आदेश प्रदान करने की कृपा करें।