0 शहर के लाइफ लाइन है शास्त्री ब्रिज कार्य महत्वपूर्ण लापरवाही पर होगी कार्यवाही: जिलाधिकारी
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने गुरुवार दोपहर लगभग 01ः30 बजे गंगा नदी पर स्थित शास्त्री ब्रिज पर चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि लेबरो की संख्या बढ़ाते हुये दो शिफ्टो में कार्य कराये तथा कार्य में प्रगति लाते हुये 15 अगस्त 2023 तक मरम्मत कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि काफी दिनो से शास्त्री ब्रिज पर भारी वाहनो का आवागमन बन्द किया गया हैं। निरीक्षण के दौरान कार्य धीमा चल रहा हैं जो कार्य अभी तक कार्ययोजना के अनुसार हो जाना चाहिये था अभी तक नही हो पाया है कार्यदायी संस्था व सम्बन्धित कांट्रैक्टर को कड़ी हिदायत देते हुये कहा कि अपने कार्य में तेजी लाते हुये 15 अगस्त 2023 तक ससमय कार्य पूर्ण करा ले अन्यथा इन दोनो के ऊपर कार्यवाही करनी पड़ेगी।
कार्यदायी संस्था के अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को आश्वस्त किया गया कि दो दिन बाद लेबरो की संख्या बढ़ाते हुये दिन एवं रात्रि कार्य करते हुये ससमय कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शास्त्री ब्रिज मीरजापुर शहर के लिये लाइफ लाइन है इस लिये मरम्मत कार्य अन्यंत महत्वपूर्ण है इसमें किसी भी स्तर लेट लतीफी व लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी। इस अवसर पर परियेाजना प्रबन्धक सेतु निगम आर0एस0 उपाध्याय के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।