जन सरोकार

अब मिर्जापुर के हृदयरोगियों को जांच व इलाज के लिए महानगरों की ओर नहीं जाना होगा: अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से मिर्जापुर वासियों को शनिवार को मिलेगी बड़ी सौगात
0 केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल शनिवार को कॉर्डियाक केयर यूनिट का करेंगी उद्घाटन

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के विशेष प्रयास से महज 11 महीने में मिर्जापुर वासियों को शनिवार को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। अब जनपद के हृदय रोगियों का उपचार जनपद में ही शुरू हो जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल शनिवार को मिर्जापुर में नवनिर्मित कॉर्डियाक केयर यूनिट (सीसीयू) का उद्घाटन करेंगी। जनपद में कॉर्डियाक केयर यूनिट के निर्माण से अब जनपद के हृदय रोगियों को इलाज के लिए वाराणसी, प्रयागराज अथवा अन्य महानगरों की ओर रूख नहीं करना पड़ेगा।
पिछले साल फरवरी महीने में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से मिर्जापुर जनपद में कॉर्डियाक केयर यूनिट (सीसीयू) खोले जाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1.50 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी गई थी और महज 11 महीने में यह यूनिट तैयार हो गई, जो कि जनपदवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल का कहना है कि इस परियोजना के जनपद में शुरू होने से अब हृदय रोग से पीड़ित मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए दूर महानगरों में स्थित बड़े अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब जनपद में ही इस गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी और उनका उचित उपचार किया जाएगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!