News

अष्टभुजा देवी दर्शन हेतु जाने वाले यात्रियो के लिये टोल टैक्स होगा फ्री; जिलाधिकारी ने एन0एच0आई0 व टोल मैनेजर के साथ बैठक कर लिया निर्णय

मिर्जापुर।

विन्ध्याचल से प्रयागराज मार्ग पर अष्टभुजा गेट के पहले ग्राम गोपालपुर मे लगाये गये टोल बूथ पर विन्ध्याचल त्रिकोण के दौरान अष्टभुजा मन्दिर जाने वाले दर्शनार्थियो के लिये टोल फ्री रहेगा परन्तु उस दर्शनार्थी को अधिकतम तीन घण्टे के अन्दर दर्शन कर पुनः वापस आना होगा। तीन घण्टे के बाद वापस आने पर टोल टैक्स का वहन करना पड़ेगा।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने त्रिकोण दर्शन के दौरान अष्टभुजा जाने वाले यात्रियों की परेशानियों को देखते हुये कलेक्ट्रेट में एन0एच0आई0, एन0एच0 लोक निर्माण विभाग एवं टोल बूथ मैनेजर के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि त्रिकोण दर्शन के दौरान यात्रियो को अष्टभुजा जाने पर उन्हे टोल टैक्स भरना होता था, जिसकी कई यात्रियों के द्वारा अष्टभुजा दर्शन के दौरान टोल टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही थी। इसके दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी द्वारा बैठक कर यह निर्णय लिया गया।

अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने बताया कि अष्टभुजा जाने वाले दर्शनार्थियो के लिये तीन घण्टे तक टोल फ्री रहेगा परन्तु उन्हे अधिकतम तीन घण्टे के अन्दर पुनः टोल गेट से वापस आना होगा। यह छूट दर्शन करने वाले यात्रियों के लिये मात्र तीन घण्टे के लिये मान्य होगा।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!