0 नगर मजिस्ट्रेट करेगें पूरे नगर पालिका के आय-व्यय का परीक्षण
0 सड रहा है नगर वासियों के पुराने अभिलेख- नोडल अधिकारी ने व्यक्त की कडी नाराजगी
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
प्रदेश के विशेष सचिव जन संसाधन एवं सिंचाई विभाग, उ0प्र0 एवं जनपद के नोडल अधिकारी श्री सुरेन्द्र विक्रम अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के प्रथम दिन समीक्षा बैठक बाद सीधे घंटाघर व लालडिग्गी पर स्थित नगर पालिका का औचक निरीक्षण किया। घंटाघर में नगर पालिका के कार्यालय के उपरी हिस्सें में नगरवासियों के पुराने अभिलेखा का कक्ष के निरीक्षण के लिये पहुॅचे तो पहले तो कार्यालय के कर्मियों के चाभी लाने में आनाका नी की, परन्तु नोडल अधिकारी को तेवर बिगडते देख तत्काल एक लिपिक के द्वारा चाभी लाया गया। अभिलेख कक्ष के अन्दर का मंजर देखते ही विशेष सचिव हतप्रद रह गये। वहा पर सभी अभिलेख जिसमें नगरवासियों का जन्म मृत्यु प्रमाण व अन्य अभिलेष शामिल है, जमीनों पर रखे गये है जो सड रहे है। पुराने आलमारियों पर भी रिकार्ड हैं परन्तु आलकारी इतनी पुरानी है कि उसमें भी दीमक लगकर सड गये हैं। रिकार्ड रूम लिपिक/ओ0एस0 बालगोविन्द को कडी फटकार लगायी गयी। सभी अभिलेखें पर गर्दा पडा था। कार्यालय के लेखा प्रभाग के निरीक्षण के दौरान शासन द्वारा नगर पालिका को विभिन्न मदों में अनुदानित 26 करोड 87 लाख 74,282 रू0 का लेजर रजिस्टर मांगने पर बताया गया कि लेजर रजिस्टर ही नहीं बनाया गया है, जिस नोडल अधिकारी ने कहा कि रजिस्टर को गायब कर दिया गया है।प्रथम दृष्टया यह गबन का मामला प्रतीत होता है। लेजर रजिस्टर न मिलने व किसी प्रकार का हिसाब न देने पर नोडल अधिकारी के द्वारा नगर मजिस्ट््रेट की अध्यक्षता में मुख्य कोषाधिकारी, प्रभारी अधिकारी नगर पालिका/डिप्टी कलेक्टर, ई0ओ0 नगर पालिका, एकाउण्टेंट नगर पालिका की उपस्थित में सभी पुराने अभिलेखा का रख-रखाब तथा नगर पालिका के सभी आय बजट का निरीक्षण कर रिपोर्ट 15 दिन के अन्दर प्रस्तुत किया जाये तथा जो कर्मचारी/व अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये लेखाकार व सहायक लेखाकार पर एफ0आई0आर0दर्ज कर कार्यवाही की जाये। उनहोंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलिता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। निरीक्षण के दौरान प्रमुख कार्यो के जिस लिपिक को बुलाया गया अन्य कर्मियों के द्वारा बताया गया कि एक की नानी की म्त्यु हो गयी है, एक बीमार है, एक लखनउ गया है बताया गया। नोडल अधिकारी जब लालडिग्गी पर स्थित नगर पालिका के कार्यालय गये तो वहां पर भी सम्पत्ति रजिस्टर, नगर के सम्पत्तियों का नक्शा व अन्य आवश्यक अभिनेख न दिखाये जाने पर नोडल अधिकारी ने कहा सभी लिपिकों को कल 10 बजे कार्यालय में बुलाया जाये पुनः उनके द्वारा निरीक्षण किया जायेगा। इस अवसर पर नगर मजिस्ट््रेट एस0लाल श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोश दूबे, डिप्टी कलेक्टर अनिरूद्ध कुमार श्रीवास्तव, ई0ओ0 नगर पालिका विनय कुमार तिवारी, नगर अभियन्ता राम जी उपाध्याय उपस्थित रहे।