0 बिनानी कालेज मे राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत हुआ आयोजन
मिर्जापुर।
सोमवार, 8 अगस्त को जी.डी. बिनानी पी.जी. कॉलेज मिर्जापुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत फाइलेरिया उन्मूलन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान मिर्जापुर जनपद के राष्ट्रीय सेवा योजना से आच्छादित महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारियों एवं कॉलेज स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर बीना सिंह ने मा सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि मिर्जापुर जनपद के फाइलेरिया समन्वयक अधिकारी डॉ0 अनिल गुप्ता व पीसीआई सदस्य डी.एम.सी. श्रीमती शुभ्रा पांडे रही। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला फाइलेरिया उन्मूलन नोडल अधिकारी डॉ. राम मोहन अस्थाना ने सर्वप्रथम आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ0 ध्रुव जी पांडे ने विद्यार्थियो को इस गंभीर बीमारियों के लक्षणों पर प्रकाश डाला। श्रीमती शुभ्रा पांडे ने दबाव को कैसे लेना है। इसके बारे में विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि जिला फाइलेरिया समन्वयक अधिकारी डॉक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि इस बीमारी की गंभीर परिणाम प्राप्त होते हैं। अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए, यद्यपि यह बीमारी व्यक्ति को सामाजिक आर्थिक एवं मानसिक रूप से पीड़ित करती हैं। व्यक्ति की कार्य करने की क्षमता पर इसका प्रभाव पड़ता है। इसलिए यह जरूरी है इसके उन्मूलन हेतु जन सहभागिता सुनिश्चित किया जाए और आशा दीदियों द्वारा दी गई दवाओं के विभिन्न खुराक समय से लिए जाएं। कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. बीना सिंह द्वारा उपस्थित सभी लोगों को समय से दवा खाने को लेकर संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. राम मोहन अस्थान ने आए हुए अतिथियों उपस्थिति कार्यक्रम अधिकारियों तथा छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऋषभ कुमार, आशुतोष कुमार त्रिपाठी, डॉ. अजय कुमार सिंह, अशोक कुमार शुक्ला, विजय कुमार दुबे, मुकेश कुमार यादव तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.ध्रुव जी पांडे, डॉ. शशि धर शुक्ला, डॉ.अखिलेश नारायण मिश्र, अभिषेक कुमार, राजीव कुमार सिंह, सुश्री दिव्या यादव, भरत राज तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
आज से प्रारंभ होगी बिनानी कालेज मे कामर्स क्लासेज
मिर्जापुर।
जीडी बिनानी पीजी कॉलेज मिर्जापुर की प्राचार्य प्रोफेसर बीना सिंह ने बताया कि बीए, बीकॉम एवं एम कॉम काम द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षाएं 9 अगस्त 2023 से पूर्व समय सारणी के अनुसार महाविद्यालय में संचालित होंगी। बिना ड्रेस के महाविद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।