धर्म संस्कृति

संस्कृति सप्ताह ‘संस्कार’ के तहत  प्रसिद्ध पक्केघाट पर मॉ गंगा की की आरती; भारत विकास परिषद “भागीरथी” के तत्वावधान मे विविध आयोजन

मिर्जापुर।

भारत विकास परिषद “भागीरथी” शाखा के तत्वावधान मे मनाए जा रहे संस्कृति सप्ताह ‘संस्कार’ के तहत सोमवार को सांयकाल नगर के प्रसिद्ध पक्केघाट पर मॉ गंगा जी की आरती की गयी। सभी को मां गंगा का वृहद रूप देखने को मिला। आरती में उपस्थित शाखा सदस्यों एवं उपस्थित गंगा भक्तों ने मॉं गंगा जी की आरती की। तत्पश्चात उपस्थित सभी जनों ने विश्व कल्याण एवं स्वस्थ समर्थ भारत की कामना की। सभी ने गंगा मैया की आरती ली और पंडित जी द्वारा मॉं का प्रसाद वितरित किया गया।

आरती के पश्चात सभी सदस्यों ने घाट पर स्थित त्रिलोचन महादेव जी का भी दर्शन किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष धीरज सोनी सहित सोनी पदाधिकारियों सदस्यों ने गंगा घाट पर उपस्थित लोगों के बीच जागरूकता भी फैलाया और सभी को संदेश दिया कि गंगा में किसी भी प्रकार का पूरा कर कर माला नारियल आदि ना फेके। पतित पानी मा गंगा को स्वच्छ निर्मल अविरल प्रवाह के लिए हम सबको चिन्ता करनी पडेगी।

आरती में शाखा से प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख ललित मोहन खंडेलवाल, राजुल अग्रवाल, राम जी गुप्ता, अध्यक्ष धीरज सोनी, डॉली सराफ, अन्नपूर्णा सोनी, पावनी, लक्ष्मी सोनी, सुनैना, रचना युवराज, हिताक्षी, मनीष अग्रवाल, शास्वत अग्रवाल, अमित सोनी आदि अतिथियों की उपस्थिति रही।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!