अहरौरा, मिर्जापुर।
विद्युत उपखण्ड अहरौरा क्षेत्र में बकायदारों और विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विजिलेंस एवं मीटर विभाग टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। एसडीओ ने आधा दर्जन लोगों पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को एसडीओ अहरौरा संजय कुमार यादव की अगवाई में विद्युत विभाग, विजिलेंस एवं मीटर विभाग के टीम ने संयुक्त रूप से नगर अहरौरा व ग्रामीण क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। अवर अभियंता पंचधारी सिंह ने बताया कि अभियान के अहरौरा विद्युत उपखण्ड क्षेत्र के दर्जन लोगों का टीमों द्वारा चेक किया गया। चेकिंग के दौरान चार लोग विद्युत चोरी व बकाया राशि वाले पाए गए एवं लगभग 7 लोगों के खिलाफ 135 व 4 लोगों को 138 के खिलाफ एसडीओ संजय कुमार यादव के निर्देश पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। जेई ने बताया कि सरकार द्वारा चार दिन विद्युत विभाग की वसूली बन्द थी इसलिये कोई वसूली नही की गई। टीम में उपखंड अधिकारी संजय यादव, जेई पंचधारी सिंह पटेल, जेई विजिलेंस राजेश कुमार, विजिलेंस प्रभारी पीताम्बर सिंह सहित अन्य विद्युत कर्मी मौजूद रहे।