News

मेरी माटी-मेरा देश” कार्यक्रम के तहत कमिश्नर डीएम ने अधिकारियों/कर्मचारियों को दिलाई “पंच प्रण” की शपथ

मिर्जापुर।

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “मेरी माटी-मेरा देश” कार्यक्रम  के तहत आयुक्त सभागार में  अधिकारियों/कर्मचारियों व अधिवक्ताओं को मंडलायुक्त डॉ0 मुथुकुमारस्वामी बी0 ने “पंच प्रण” की शपथ दिलाई।

 जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शिलाफलकम का लोकार्पण करते हुए ग्राम पंचायत महोगढ़ी, ग्राम पंचायत बंजारी कला, ग्राम पंचायत भटवारी, ग्राम पंचायत गुर्गी, एवं ग्राम पंचायत बसुहरा में उपस्थित ग्रामीणों व अधिकारियों/कर्मचारियों को “पंच प्रण” की शपथ दिलाई गई।  जिलाधिकारी द्वारा उक्त सभी ग्रामों में विभिन्न योजनाओं के छूटें लाभार्थियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित करते हुए प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। जिलाधकारी ने विकास खंड हलिया  के ग्राम महोगढ़ी में  वृक्षारोपण के पश्चात “शिलाफलकम” पर सेल्फी भी लिया।

इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में  अधिकारियों/कर्मचारियों  को “पंच प्रण” की शपथ  अपर  जिलाधिकारी भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह ने दिलाई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेंद्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी नीरज पटेल, मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी,  अधिकारी,  जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, सहित कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

डीआईजी ने अमृत काल के पंचप्रण की दिलाई शपथ

मिर्जापुर।

आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत “मेरी माटी, मेरा देश” एवं “हर घर तिरंगा अभियान” का सम्पूर्ण देश में उत्सव की तरह आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 09.08.2023 को पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर “आर.पी. सिंह” द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को अमृत काल के पंचप्रण की शपथ दिलायी गयी । इस अवसर पर उनके द्वारा परिसर में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को संबोधित करते हुये कहा गया कि हर व्यक्ति को अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करते हुये विकसित भारत के निर्माण में हर सम्भव सहयोग देना चाहिए। देश मे एकता और एकजुटता बनाये रखते हुये अपनी विरासत पर गर्व करें। तथा देश के लिए जान देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की सुरक्षा, सम्मान और प्रगति के लिये सदैव समर्पित रहें।

अमृत काल के पंच-प्रण की एसपी ने दिलायी शपथ
आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के अन्तर्गत सम्पूर्ण देश में उत्साह पूर्वक आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम ‘मेरी माटी मेरा देश’ एवं ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के क्रम में आज दिनांक 09 अगस्त 2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनंदन” द्वारा पुलिस लाईन प्रांगण में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अमृत काल के पंचप्रण क्रमशः विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता नागरिको में कर्तव्य की भावना की शपथ दिलायी गयी। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद के सभी थाना/चौकीयों/कार्यालयों पर अमृत काल के पंचप्रण की शपथ दिलायी गयी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!