स्वास्थ्य

नि:शुल्क शिविर में डैफोडिल्स के 450 बच्चों का डेंटल चेक अप कर ओरल हाइजीन के प्रति किया जागरूक; शेयर एंड केयर के तत्वावधान इंडियन डेंटल एसोसिएशन मीरजापुर के चिकित्सको ने दिया परामर्श

मिर्जापुर।

सामाजिक सरोकार मे अग्रणी जनपद की प्रतिष्ठित संस्था शेयर एंड केयर के तत्वावधान एवम सहयोग से गुरुवार 09 अगस्त 2023 को इंडियन डेंटल एसोसिएशन मीरजापुर के सौजन्य से नि:शुल्क जांच मुख एवं दंत शिविर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल नारघाट में आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए एवम डॉक्टर्स को स्लोगन भेट करके किया गया।

आईडीए सचिव डॉ टी एन द्विवेदी, सीडीएच कन्वेनर डॉ सुरभि कसेरा, डॉ राहुल चौरसिया एवं आईडीए के चिकित्सकों को डैफोडिल्स स्कूल के फाउंडर अमरदीप सिंह ने स्कूल की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया। नि:शुल्क शिविर में स्कूल के करीब 450 बच्चों का डेंटल चेक अप करते हुए ओरल हाइजीन के प्रति जागरूक किया गया एवं बच्चों को मीठा कम खाने, जंक फूड से दूर रहने की सलाह दी गई। स्कूल के सभी बच्चों को दो बार ब्रश करने और ब्रश करने के तरीके को बताया गया।

आआईडीए मिर्जापुर द्वारा डेंटल हेल्थ प्रोग्राम समय-समय होते रहेंगे। जिससे बच्चों और लोगों में ओरल हाइजीन के प्रति जागरूकता होगी। शिविर में डॉ नेहा दुबे, डॉ रिंकी श्रीवास्तव, डॉ अभिजीत कसेरा, डॉ ऋषभ सिंह , डॉ अंकिता मिश्रा, डॉ राज राठौर, डॉ आनंद कुमार ने उपस्थित होकर शिविर को सफल बनाया। स्कूल की निर्देशिका श्रीमती अपराजिता सिंह, प्रिंसिपल दरक्क्षा, शिविर कोऑर्डिनेटर नम्रता श्रीवास्तव ने आए हुए सभी दंत चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!