News

नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया उदघाटन; सफाई मित्रो और उनके परिवारों का किया जायेगा इलाज, निशुल्क होंगे सभी जांच

मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी शुक्रवार की सुबह भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ नगर के मंडलीय जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने सफाई मित्रो और उनके परिवारों के स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का फीता काटकर उदघाटन किया। बता दे जिला मंडलीय चिकित्सालय के सौजन्य से सप्ताह के सोमवार, मंगलवार और बुधवार को शिविर लगाया जायेगा। एक दिन में चार वार्डो के सफाई मित्रो और उनके परिवारीजन का निशुल्क इलाज किया जायेगा। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया है कि सफाई मित्रो को केवल एक रूपया का पर्चा कटवाना होगा। जिसके लिए अलग काउंटर की व्यवस्था की गई। सफाई मित्र और उनके परिवार जनों की डायबिटीज, हर्ट, डेंगू, टायफायड, मियादी बुखार सहित अन्य तमाम बीमारियों का जांच और इलाज मुफ्त किया जायेगा। जिसके लिए डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को निर्देशित कर दिया गया है। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा है की नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सफाई मित्रो की भूमिका अहम है। कोरोना काल में भी सफाई मित्रो ने अभूतपूर्व योगदान दिया था। ये सभी हमारे फ्रंट लाइन वर्कर्स है,जिन्होंने विषम परिस्थियो में भी कार्य किया है। इन सफाई मित्रो का समय-समय पर स्वास्थ्य परिक्षण कराना अति आवश्यक है। इसलिए मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा आर बी कमल से वार्ता कर इस निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया है। इस शिविर में नगर पालिका के परिवार सफाई मित्र, उनके परिवारीजन के साथ सभासदों और उनके परिवारों का मुफ्त इलाज किया जायेगा। इस मौके पर सभासद सतीश उपाध्याय, अलंकार जायसवाल, सत्यनारायण जायसवाल, सभासद पति रूपेश यादव, अजय मोदनवाल,गोवर्धन यादव,महामंत्री श्याम सिंह, विकेश्वर सिंह, मृत्युंजय सिंह गहरवार, सीएसआई मनोज सेठ, सफाई नायक अश्वनी कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!