मेरा गांव-मेरा गौरव, मेरी माटी-मेरा देश के अन्तर्गत विकास खंड मझवा के ग्राम पंचायतो में जिलाधिकारी ने धरोहर वीथिका व शिलाफलकम का लोकार्पण एवं अमृत वाटिका में किया वृक्षारोपण
जिलाधिकारी ने बच्चों का अन्नप्राशन, गर्भवती माताओं की गोद भराई, आवास, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, वृद्धा विधवा पेंशन योजना के लाभार्थियों को किया लाभान्वित
मीरजापुर 12 अगस्त 2023- मेरा गांव-मेरा गौरव, मेरी माटी-मेरा देश के अन्तर्गत विकास खंड मझवा के ग्राम पंचायत मितई, लरवक , बंधवा एवं चडिया में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का अध्यक्षता में ” मेरा गांव-मेरा गौरव” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम ग्राम पंचायत मितई में जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर धरोहर वीथिका व शिला फलकम का किया लोकार्पण के पश्चात अमृत वाटिका व सरोवर पर वृक्षारोपण किया गया।। मेरा गांव-मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी ने विकास खंड मझवा के ग्राम पंचायत मितई में पंचायत भवन में स्थित ज्ञान गंगा पुस्तकालय का निरीक्षण किया। तत्पश्चात 06 माह पूर्ण कर चुके नौनिहालों को अन्नप्रासन कराया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर गर्भवती माताओं को फल व पौष्टिक आहार देकर गोद भराई कार्यक्रम सम्पन्न किया। छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। ग्राम पंचायत मितई में जिलाधिकारी ने पेंशन, आयुष्मान कार्ड, आवास सहित विभिन्न योजनाओं में नये चयनित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरित किया। ग्राम पंचायत मितई में जिलाधिकारी ने अपनी माटी से जुड़े रहने एवं 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लिए निष्ठा व ईमानदारी से कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति शपथ भी दिलाई गई।तत्पश्चात ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक जुटता व सभी को अपने कर्तव्यों को निष्ठा व ईमानदारी के करने का आवश्यकता है। ग्राम पंचायत लरवक, बंधवा एवं चाड़िया में धरोहर वीथिका, अमृत सरोवर, वृक्षारोपण, बच्चों का अन्नप्राशन, गर्भवती माताओं की गोद भराई, आवास, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, वृद्धा विधवा पेंशन से लाभान्वित किया गया। उक्त सभी ग्रामों में नये चयनित लाभार्थियों को राशन कार्ड, 05 लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, विधवा, वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री आवास, वरासत, स्वामित्व योजना के प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने ग्राम लरवक में आयोजित मेरा गांव-मेरा गौरव कार्यक्रम की श्रृंखला में अमृत सरोवर पर किया वृक्षारोपण एवं सरोवर पर लगाए गए शिलाफलकम का अवलोकन किया। ग्राम पंचायत बंधवा में स्काउट के बच्चों के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत झण्डा जुलूस निकाला गया। ग्राम चड़िया में मेरा गांव-मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत शिलाफलकम् का लोकार्पण करते हुये विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम चड़िया में जिलाधिकारी के पहुंचने पर भव्य आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रणाम पत्र वितरण के साथ ही उपस्थित ग्रामीणों के समस्याओं को सुनते हुए सम्बोधित भी किया गया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मझवा के अलावा उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, उपायुक्त मनरेगा मो0 नफीस, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय उपस्थित रहें।