लम्बित चेक बाउन्स (धारा-138 एन.आई. एक्ट) विशेष लोक अदालत में कुल 19 मुकदमों का निस्तारण हुआ
माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा माननीय न्यायमूर्ति / कार्यपालक अध्यक्ष,
उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार आयोजित चेक बाउन्स (धारा-138 एन.आई. एक्ट) के निस्तारण विशेष लोक अदालत माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अनमोल पाल महोदय की अध्यक्षता किया गया । विशेष लोक अदालत चेक बाउन्स एन.आई. एक्ट को सफल बनाने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री रत्नम श्रीवास्तव ने 06 चेक बाउन्स के मुकदमों को सुलह-समझौते के आधार पर
28 लाख सत्तर हजार रूपये में समझौता कराते हुए निस्तारित किए। अपर सिविल जज ( जू०डि०) कोर्ट संख्या-4 सुश्री गीतिका सिंह ने 06 चेक बाउन्स के मुकदमों को सुलह समझौते के आधार पर रूपया 26 लाख 20 हजार पर समझौता कराते हुए निस्तारित की। अपर सिविल जज (जू0डि0) कोर्ट संख्या-1 सुश्री अणिमा मिश्रा ने 01 चेक बाउन्स के मुकदमें को सुलह समझौते के आधार पर रूपया एक लाख उन्तालिस हजार आठ सौ तीस पर समझौता कराते हुए निस्तारित की । अपर सिविल जज ( जू०डि०) कोर्ट संख्या-2 सुश्री मिना अख्तर ने 01 चेक बाउन्स के मुकदमें को सुलह समझौते के आधार पर रूपया पांच लाख पर समझौता कराते हुए निस्तारित
की। अपर सिविल जज ( जू०डि0) कोर्ट संख्या – 5 सुश्री शिवानी चौधरी ने 01 चेक बाउन्स के मुकदमें को सुलह समझौते के आधार पर रूपया दो लाख पर समझौता कराते हुए निस्तारित की । अपर सिविल जज (जू0डि०) कोर्ट संख्या-6 सुश्री प्रियंबदा लाल ने 01 चेक बाउन्स के मुकदमें को सुलह समझौते के आधार पर रूपया पांच लाख पर समझौता कराते हुए निस्तारित की । अपर सिविल जज (जू0डि०) / एफ.टी.सी. सुश्री जीनत परवीन ने 02 चेक बाउन्स के मुकदमों को सुलह समझौते के आधार पर रूपया पांच लाख पर समझौता करते हुए निस्तारित की ।
विशेष लोक अदालत में प्रभारी सचिव श्री आनन्द कुमार उपाध्याय एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री रत्नम श्रीवास्तव ने बताया कि शेष बचे चेक बाउन्स मुकदमों से सम्बन्धित उभय पक्षकारों (बादकारियों) से पुनः अपील करते हैं कि वह दिनांक 09-09-2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व अपने मुकदमें में सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण करा सकते है और लाभान्वित हो सकते है।
विशेष लोक अदालत में वरिष्ठ सहायक श्री दीपक श्रीवास्तव, सेन्ट्रल नाजिर राजेश बिन्द, शैलेष तिवारी, डाटा आपरेटर रंजित कुमार, पीएलवी जय प्रकाश सरोज, ओम प्रकाश कसेरा, प्रदीप श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार एवं दीवानी न्यायालय के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किए।