केन्द्रीय राज्य मंत्री ने मडिहान में किया कई परियोजनाओं को लोकार्पण/शिलान्यास
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
केन्द्रीय मंत्री परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आज मडिहान तहसील परिसर में आयोजित समारोह में जनपद में संचालित कई परियोजनाओं को लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान मा0 मंत्री ने कहा कि जनपद के विकास के लिये वे हमेशा प्रयासरत रही है और आगे भी जनपद के उत्तरोत्तर विकास के लिये प्रयासरत रहेगी।
लोकार्पण व शिलान्यास के दौरान मा0 मंत्री जी द्वारा पटेहरा विकास खण्ड अन्तर्गत चयिनत 20 नये आंगपवाढी केन्द्र को शिलान्यास किया गया । इसी दौरान डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अन्तर्गत लो निर्माण विभाग क्षरा कराये गये कुल पॉंच सडकों का शिलान्यास किया गया। जिसमें पटेहरा कला कलस्टर में सामुदायिक भवन जिसकी लागत 27 लाख 50 हजार, पटैहरा कला कलस्टर में दीप नगर से पटेहरा कला कोलान बस्ती सम्पर्क मार्ग 32 लाख 73 हजार, पटैहरा कला कलस्टर में दीप नगर से सिरसी मार्ग लागत 19 लाख 83 हजार, लालगंज कलवारी मार्ब से गाहिया खुर्द सम्पर्क मार्ग लागत- 10 लाख 70 हजार, अमोई पुरवा क्ष्तिय का छुटा भाग लागत 48 47 हजार का लाकार्पण किया गया। इसी क्रम में 11 लाभार्थियों को शादी अनुदान तथा पिछडी जाति के शादी अनुदान के 10 लाभार्थियों, तथा राष्ट््रीय पारिवारिक लाभ योयजना अन्तग्रत् 07 लोगों को लाभान्वित किया गया।
इसी क्रम में अत्याचार उत्पीडन के दो लाभार्थियों को स्व्ीकृति पत्र प्रदान किया गया। मा0 मंत्री ने कहा कि पूर्व कराये गये विकास कार्यो के अलावा किसानों के सिचांइ्र समस्या को समाधान करने के लिये बेलन बकहर पोषक नहर का निर्माण कराया जा चुका है जिससे किसानों को सिचांई की सुविधा होगी। उन्होंने यह भी बताया कि लगलग 40 वर्षो से अधूरी सोन लिफ्ट परियोजना के मरम्मत व निर्माण के लिये धन का आवंटन हो चुना है उसके बन जाने से जनपवद के काफी किसानां को सिंचाई की सुविधा होगी। वर्तमान सरकार में कराये गये विकास कार्ये की चर्चा की। इस दौरान मा0 विधायक छानवे राहुल प्रकाश कोल, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, जिला विकास अधिकारी ने भी मा0 मंत्री का स्वागत करते हुये योजनाओं के बारे जानकारी दी। इस अवसर पर अध्यक्ष अपना दल रमाकान्त सिंह पटेल, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह, समाज सेवी राजीव सिंह के अलावा सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
जनपद के नोडल अधिकारी ने किया निर्माणाधीन पालीटेक्निक का निरीक्षण
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
प्रदेश के विशेष सचिव जन संसाधन एवं सिंचाई विभाग, उ0प्र0 एवं जनपद के नोडल अधिकारी श्री सुरेन्द्र विक्रम अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दूसरे दिन प्रातः लगभग 10 बजे ही राजकीय पालीटेक्निक कालेत बथुआ पहुॅच कर कालेज में कराये जा रहे मरम्मत एवं सुद्ढीकरण कार्य का निरीक्षण किया। छत के उपरी भाग पर जाने पर लगभ आठ माह पूर्व मरम्मत करोय छत में दरारे दिखने से कडी नाराजगी व्यक्त की तथा जिलाधिकारी द्वारा बनाये गये टेक्निकल टीम से जॉंच कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अभी समय है उसका मरम्मत ठीक से कराया जाय ताकि बरसरत में बच्चों को परेशानी न हाने पाये। नोडल अधिकारी के द्वारा बगल में बन रहे महिला पालीटैक्निक कालेज का भी निरीक्षण किया गया जिसमें सम्बंधित कार्यदायी संस्था के द्वारा सही ढंग से नक्शा न बनाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। इस दौरान कक्षों में हवा को बाहर आने- व निकलने के लिये कोई उपरी हिस्से में खिडकिया नहीं बनायी गयी है जिस कहा कि गर्मी के दिनों में कक्ष काफी उमस होगी अतः इसका हवा के निकलने की व्यवस्था की जाये। कालेज में लगाये जाने वाले ट्ांसफार्मर व जनरेटर प्राचार्य के कक्ष के बाहर रखे जाने के लिये बताये जाने पर कहीं अन्यत्र दूर रखने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। प्रयोगशाला कक्ष में कोई खिडकी न होने पर भी नाराजगी व्यक्त की इसी प्रकार गलियों में अधेरा होने पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि लाइट न होने पर अधेरा न रहे ऐसी व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि पानी की निकासी के लिये जिस तरफ नेचुरल ढलान हो उसी तरफ नाली का स्लोप बनाया जाये। इस दौरान टैक्निकल टीम के द्वारा गुणवत्ता की जांच की गयी।
बकरछा में नहर सफाई का किया निरीक्षण
विशेष सचिव जन संसाधन एवं सिंचाई विभाग, उ0प्र0 एवं जनपद के नोडल अधिकारी श्री सुरेन्द्र विक्रम के द्वारा अपने निरीक्षण के क्रम में बरकछा सडक के मध्य दोनो तरफ जाने वाली नहर की सिंचाई विभाग द्वारा करायी जा रही नहर की सफाई का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान नहर की पटरी व पक्की नहर टूटी देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्कल बनवाने का निर्देश दिया तथा नहर की पटरी पर बन रहे सडक पर कार्य में तेजी लाकर पूरा करने का निर्देश दिया।
जिला महिला अस्पताल का किया निरीक्षण
नोडल अधिकारी के द्वारा निरीक्षण के दौरान जिला महिला चिकित्सालय का भी भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरा आपरेशन थियेटर, तथा वार्डो में जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा बडे वाडे को दिन में तीन बार सफाई कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरा ओ0टी0 व अन्य वार्ड सन्तोषजनक पाये गये। इस दौरान जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0ओ0पी0.तिवारी सहित सभी चिकित्सक उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने किया तहसील मडिहान का औचक निरीक्षण
0 कोर्ट निस्तारण कम होने पर तहसील को दी हिदायत
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल आज लगभग 12 बजे से तहसील निरीक्षण का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा लगभ 6 घंटे तक किये गये निरीक्षण में काफी खामियां प्रकाश में आयी, जिस जिलाधिकारी ने तहसीलदार को कडी हिदायत देते हुये सुधरने तथा कार्य में रूचि लेने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले विभिन्न लोगों को भेजे जाने वाले तामीला का निरीक्षण किया गया जिसमें बताया गया 105 तामीला लोगो तक नहीं पहुॅचाया गया जिसमें 60 चतुर्थ श्रीणी कर्मचारी शंकर प्रसाद तथा 45 मो0 जहीर के पास है। बताया गया कि लोग घर पर नहीं मिले जिस पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि घर न मिलने पर घर पर दो व्यक्तियों के सामने चश्पा किया जायें। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल 2173 तामीला में 1514 तामीला तथा वर्ष 2017-18 में 2346 में से 1603 तामीला लोगो तक भेजा गया है जो मानक से काफी कम है। इसी प्रकार नाजिर के पास रखे जाने वाले रजिस्टर नम्बर एक से नौ तक के रजिस्टर का परीक्षण किया गया, जिसमें नाजिर के द्वारा रजिस्टर नं0 एक व दो में क्या दर्ज किया जाता है जानकारी ही नहीं पाये। रजिस्टर नं0 4 में निरीक्षण में पाया गया 3 लाख 83 हजार रू0 मत्स्य नीलामी के अंकित है। दूसरा मामला पाया तालाब पट्टा में ब्रदी सिंह को दिया गया था जिनके द्वारा धनराशि न जमा करने पर कोर्ट के आदेश था कि 10 हजार प्रति वर्ष जमा किया जाये परन्तु पॉंच वर्ष जमा करने बाद उनकी मृत्यु हो गयी जो उनके वारिसान के द्वारा नहीं जमा किया गया जिस पर कोई काय्रवाही नहीं की गयी न ही नीलामी निरस्त की गयी। जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा तहसीलदार पर कडी फटकार लगायी गयी। एक मामले में तालाब मत्स्य आवंटन नीलामी के लिये दो लाख 85 हजार में कार्यवाही की गयी धनराशि में से नियमानुसार 71 हजार जमा किया गया परन्तु पत्रावली पर पट्टा अभी तके स्वीकृत नहीं किया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी व तहसीलदार दोनों पर कडी नाराजगी व्यक्त की गयी। तहसील के द्वारा माह में मात्र 8 दिन कोर्ट में बैठने पर नाराजगी व्यक्त की गयी इसी प्रकार उप जिलाधिकारी को कोर्ट में बैठने का निर्देश दिया गया। इस दौरान राजस्व अभिलेख, संग्रह अभिलेख, वादों का निस्तारण, पॉंच साल से पुराने वाद, संग्रह अनुभाग, 10 बडे बकाययेदारों के सापेक्ष वसूली जिसमें चार बकाये दारों से शून्य वसूली तथा किसी के विरूद्ध गिरफ्तारी की काय्रवाही न करने पर कडी नाराजगी व्यक्त् की गयी। इस दौरान आय-जाति प्रमाण पत्र, विद्युत देय की आर0सी0 में बताया गया कि कुल 89 आर0सी0 के सापेक्ष दो करोड 64 लाख 62 हजार 632 बकाये पर वसूली कम होने पर भी नाराजगी व्यक्त की गयी। विभिन्न कोट ्रसे आये 31 आर0सी, बै। के 147 आर0सी0 पर काय्रवाही लम्बित पायी गयी। इस दौरान आम आदमी बी, कृषक बीमा आदि का बिन्दुवार निरीक्षण किया गया तथा तहसीलदार को अपने कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी महिडहान सविता यादव, तहसीलदारी व सभी कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित थे।
विधिक साक्षरता जागरूता शिविर सम्पन्न
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश राज्स विधिक सेवा प्राधिकरण लखनउ के निर्देश के क्र में आज बी0एल0जे0 इंटर कालेज के परिसर में जिला विधिक साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया । इस दौरान श्री देवकान्त शुक्ला अपर जनपद न्यायाधीश मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्जवलिता कार्य का शुभारम्भ किया गया। कार्याक्रम का आयोजन पूर्णकालिका सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के ततवाधान में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अपर जनपद न्यायाधीश श्री देव कान्त शुक्ला ने अपने सम्बोधन में स्कूली बच्चों से कहा कि संविधान द्वारा बनाये गये नियमों के पालन करने की दिशा में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपने गुरूजनों व बडे बुजुर्गो का आदर करें तथा उनका सम्मान करें। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे शिक्षाप्रदा कार्यक्रमों को बच्चे सीख लेकर अपने गांव में भी लागों को जागरूक करें तभी कार्यक्रम आयोजन की सफलता है। इस अवसर पर सचिव सलोनी रस्तोगी ने कहा कि आपराधिक किस्म के बच्चों के सुधार के लिये स्पेशल न्यायालय बनाया गया है जिसके लिये अलग से न्यायाधीश नियुक्त जाते हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि उनके द्वारा नैतिकता का पालन करना चाहिए तभी वे अपने जीवन में आगे बढ सकेगे। यह भी बताया कि कभी किसी अन्जान व्यक्ति के साथ न जाये, कहा कि यदि बच्चों के साथ कोई भी घटना घ्ज्ञेटे तो उसे छिपाये नहीं बल्कि अपने माता-पिता व गुरूजन से शेयर कों। विधिक साक्षरता के उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कई अधिवक्तओं व अध्यापकों ने भी बच्चों को नैतिकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।