मीरजापुर 14 अगस्त 2023- विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विभाजन विभीषिका के दौरान अपने प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगो की याद में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधकारी भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव, विशेष भूति अध्याप्ति अधिकारी नीरज पटेल, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के अलावा कलेक्ट्रेट नाजिर विनय कुमार व रामरती, अखिलेश पाण्डेय, अनिल श्रीवास्तव, अलमबदा सिंह के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
तत्पश्चात जिलाधिकारी सिटी क्लब पहंुचकर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर प्रोणात्सर्ग करने वाले लोगो की याद में स्थानीय सिटी क्लब में लगायी गयी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया।
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर जिला सूचना कार्यालय में भी जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के साथ बालमुकुन्द चतुर्वेदी, अतुल पाण्डेय, विरेन्द्र कुमार, महेन्द्र कुमार द्विवेदी के द्वारा भी मौन धारण कर विभाजन विभीषिका में अपने प्राणों को गवाने वाले के प्रति श्रद्धांजलि दी गयी।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अवसर पर प्रबोधनी संस्था की महिला सदस्यों के द्वारा निकाली गयी तिरंगा रैली में जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा वहां पर लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तत्पश्चात दूधनाथ तिराहा पर जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण भी किया। इस असवर पर प्रबोधनी संस्था की प्रबन्धक नंदिनी मिश्रा, विभूति मिश्रा के उपस्थित रहें।