News

बिनानी पीजी कॉलेज मे विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का किया गया आयोजन

 

मिर्जापुर।

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सोमवार 14 अगस्त 2023 को जीडी बिनानी पीजी कॉलेज के प्राचार्य की अध्यक्षता में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का सफल आयोजन किया गया। इस दिवस को स्मरण करते हुए प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहाकि 14 अगस्त 1947 को देश के बंटवारे के दौरान विस्थापन का दंश झेलने वाले लोगों की याद में आज का दिन विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। विभाजन विभीषिका दिवस उन भारतीयों को श्रद्धा पूर्वक याद करने का अवसर प्रदान करता है जिनका जीवन देश के विभाजन में बलि चढ़ गया। ऐसे सभी देशभक्तों को महाविद्यालय परिवार नमन करता है। विशिष्ट वक्ता के रूप में राजनीति विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ ध्रुव जी पांडे ने बताया कि आज का दिन हमें भेदभाव वैमनस्य एवं दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न तो प्रेरित करेगा बल्कि एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी। इस अवसर पर मेरी माटी मेरा देश को मनाते हुए महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ ऋषभ कुमार, डॉ अखिलेश नारायण मिश्र, श्री वसीम अकरम अंसारी, सुश्री सरिता, सुश्री दिव्या के द्वारा आजादी के 75वें वर्ष विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अपने विचार रखे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण कर्मचारी गण एवं अधिकाधिक संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!