मिर्जापुर।
76वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मेरा देश मेरी माटी की पवित्रता के आधार पर सेमफोर्ड स्कूल बसही मीरजापुर में वरिष्ठ समाजसेवी इन्द्र कुमार सिंह और प्रबंधक विवेक बरनवाल ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर के इस पावन अवसर को राष्ट्र को समर्पित करते हुए बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया।
ततपश्चात् दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि इन्द्र कुमार सिंह, प्रबंधक विवेक बरनवाल, प्रधानाचार्य शैलेश पाण्डेय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रथम कड़ी में बच्चों ने गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद प्रधानाचार्य महोदय ने राष्ट्र के प्रति अपने भाव समर्पित करते हुए सभी को राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत करते हुए आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों ने एक से बढ़ कर एक मनमोहक कार्यक्रमों की श्रृंखला बना दी। देश भक्ति गीतों ने उपस्थित जन सैलाब को भावुक कर दिया।
प्रबंधक ने बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि हम सब को देशहित की भावना से देशहित में काम करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। फिर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों और स्काउट टीम और शासन की मंशा के अनुसार मेरी माटी मेरा देश के निबन्ध और संभाषण प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए अपने जीवन के सामाजिक कार्यों से अवगत कराया तथा देश सेवा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में संतोष कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्र के प्रति अपने भाव अभिव्यक्त किए। इस पावन अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।