News

सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल में हुआ जोनल टीम क्रिकेट सलेक्शन ट्रायल

मीरजापुर।

CISCE बोर्ड नई दिल्ली द्वारा पूरे देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएँ कराई जा रही हैं, जिसके अन्तर्गत जोनल टीम ब्वायज क्रिकेट सलेक्शन ट्रायल का आयोजन बुधवार को सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर विंध्याचल मार्ग पर हुआ।

इसमें वाराणसी, गाजीपुर, रेनुकूट तथा मिर्जापुर से कूल 7 टीमों के 85 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस ट्रायल आयोजन में चयनकर्ताओं ने अंडर 14, 17 एवं 19 तीन वर्गों में टीम तैयार की।
सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर की प्रधानाचार्या डा. शिवानी कौशिक ने फीता काटकर जोनल ट्रायल का शुभारंभ किया। कोच सुरेन्द्र कुमार ने सभी चयनकर्तओं से परिचय कराया।

 

मैदान पर सर्वप्रथम अंडर 19 के खिलाड़ियों को बुलाया गया। उसके बाद अंडर 14 और फिर अंडर 17 का ट्रायल हुआ। मुख्य चयनकर्ताओं में मीरजापुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विवेक कुमार दुबे, कोच मनोज कुमार यादव, अंपायर जय चौरसिया तथा कमल कुमार सिंह (बीनू मांकड के चयनकर्ता) एवं डा. अभय मौर्या वर्धमान पब्लिक स्कूल ने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रधानाचार्या डा0 शिवानी कौशिक ने सभी चयनकर्त्ताओं एवं सभी टीमों के कोचो को आभार प्रकट करते हुए स्मृति चिह्न प्रदान किया।मीरजापुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं संस्था के डायरेक्टर ‘परितोष बजाज’ ने जोनल टीम सलेक्शन ट्रायल के पश्चात टीम बनने पर प्रसन्नता व्यक्त किया तथा स्टेट खेलने के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर गोवर्धन यादव सभासद एवं देवेन्द्र पांडेय पूर्व क्रिकेटर की विशेष उपस्थिति रही।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!