मिर्जापुर।
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 77 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जे० एस० जी० एस० पब्लिक स्कूल तिसुही मडिहान मीरजापुर के प्रांगण से आजादी की विभिन्न झांकियों को प्रदर्शित करते हुए प्रभात फेरी निकाली गयी।
भारत रत्न सरदार पटेल हास्पिटल देवरी कला मडिहान के प्रांगण से होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान के परिसर को जय घोषो से गुंजित करते हुए पुन: एस० एस० पी० पी० डी० पी०जी० कॉलेज तिसुही के परिसर स्थित ध्वजारोहण स्थल पर विराम लिया। जहाँ पर राम खेलावन पी० जी० कॉलेज कलवारी की संरक्षिका श्रीमती गीता सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की प्रारंभ की।
सर्वप्रथम माँ सरस्वती पूजन अर्चन माल्यापण एवं वदन का कार्य विद्यालय के संस्थापक प्रबंध निदेशक विन्ध्य भूषण द्वितीय मालवीय को आपरेटिव बैंक मीरजापुर-सोनभद्र के चेयरमैन डॉ० जगदीश सिंह पटेल के द्वारा किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा की गई प्रबंध निदेशक डॉ० जगदीश सिंह पटेल ने शासन द्वारा जारी देश की एकता अखण्डता, आत्मनिर्भरता, सर्वधन एवं सुरक्षा से सम्बंधित पंचवत की शपथ दिलायी गई सभी अतिथि आगन्तु को का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य राममिलन यादव ने स्वागत भाषण के माध्यम से किया। इस अवसर पर तीनो विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका एवं अभिभावक उपस्थित थे।