चुनार, मिर्जापुर।
आजादी के अमृत काल में महाविद्यालय के अलग-अलग विभागों के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्र- भक्ति से ओत- प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर प्रतीक्षा सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस क्रम में डॉक्टर आशीष मिश्र, डॉक्टर सुशीला गुप्ता, गंगा राम, प्रवीण गुप्ता, वीरेंद्र वर्मा, चंद्रिका देवी आदि शिक्षकों ने आजादी के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने, राष्ट्रीय एकता, गुलामी की मानसिकता से आजादी आदि विषयों पर प्रकाश डाला। मंच का संचालन ममता सिंह ने किया। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।