News

लोक विधा कजली के संवर्धन व संरक्षण के लिये मिर्जापुर में कजली स्मारक का हो रहा निर्माण

0 पंडित राम चन्द्र शुक्ल पार्क में निर्माणाधीन कजली स्मारक व पार्क के सुन्दीकरण का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
0 कार्य में तेजी लाकर समय से पूर्ण कराने का दिया निर्देश
विमलेश अग्रहरि
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
कहा जाता है कि “दशमी रामनगर की भारी, कजरी मिर्जापुर सरनाम” अर्थात जिस तरह रामनगर की दशमी की पूरे देश मे महत्व है।  उसी तरह मिर्जापुर की कजली विख्यात है। शायद यही कारण हैं कि कजली को अन्तर्राष्ट्रीय उपलब्धी मिल रही  है।
कजली गायन के लिए ही मिर्जापुर की लोक गायिका अजिता श्रीवास्तव को पद्मश्री से सम्मानित किया गया। ऐसी मान्यता है कि कजली के दिन माँ विन्ध्यवासिनी कर जन्म होने के कारण माँ का एक नाम कजजला देवी है।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा जनपद के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरो व लोक विधाओं को संरक्षित करने की दिशा में प्रयास लगातार किये जा रहे हैं। इस क्रम में मीरजापुर की लोक विधा कजली के संरक्षण के लिये भी जिलाधिकारी द्वारा बीड़ा उठाया गया हैं। कजली की पहचान दिलाने व उसके प्रचार प्रसार के लिये नगर के बरौधा स्थित पं0 राम चन्द्र शुक्ल पार्क का सौन्दर्यीकरण के साथ ही ‘‘कजली स्मारक’’ का भी निर्माण कराया जा रहा है। जहां पर लोक विधाओं में प्रयुक्त होने वाले वाद्य यंत्र, पहाड़ो का दृश्य, मयूर के निर्माण के साथ ही झूला भी लगाया जा रहा हैं। उक्त निर्माण के प्रगति कार्य का गुरुवार को जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों पं0 राम चन्द्र शुक्ल पार्क पहुंचकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को कुछ कार्यो को और अच्छे ढंग से निर्माण करने के साथ ही कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि मां विन्ध्यवासिनी के उप नाम से विख्यात कजली को संरक्षित एवं संवर्धित किये जाने का एक प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में कजली के योगदान को भी भुलाया नही जा सकता। उन्होने कहा कि मीरजापुर से कजली की उत्पत्ति मानी जाती है परन्तु कजली के नाम से जनपद में कोई स्मारक नही था। कजली के संरक्षण व संवर्धन के लिये तथा आने वाली पीढ़ी को कजली से पहचान दिलाने के उद्देश्य से पं0 राम चन्द्र शुक्ल पार्क में कजली स्मारक के रूप में बनाया जा रहा हैं। जिससे कजली व कजली गायन की शैली को धरोहर के रूप में नई पीढ़ी को जानकारी दी जा सकें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर अंगद गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!