News

जिलाधिकारी ने किसान दिवस में उपस्थित होकर जनपद किसानों की सुनी समस्याए; किसानो के फसलों के नुकसान का मुआवजा प्राथमिकता पर दिलाया जायेगा

कम वर्षा होने के दृष्टिगत सर्वे रिपोर्ट तैयार कर शासन को किया गया प्रेषित

कृषको के समस्याओं का प्राथमिकता पर कराया जायेगा समाधान -जिलाधिकारी

मीरजापुर 16 अगस्त 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज पथरहिया स्थित विकास भवन के आडीटोरियम में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में जनपद के विकास खण्डों से आये हुए कृषकों के साथ-साथ कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, विद्युत, सिंचाई सहित कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
किसान दिवस मे ंउपस्थित जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा किसानों के द्वारा उठाये गये विभिन्न मुद्दो के सम्बन्ध में जानकारी देते हुयेे बताया कि जनपद मीरजापुर में जिन क्षेत्रो में रोपाई नही हुयी है एवं जिन क्षेत्रो में बुआई कम हुयी है एवं फसलो के कम उत्पादकता आदि के सम्बन्ध में सर्वे रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजा गया हैं। उन्होने किसान दिवस में किसानों द्वारा उठायी गयी अन्य समस्याओं के बारे में आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान कराया जायेगा।
उप कृषि निदेशक श्री विकेश कुमार पटेल द्वारा किसान दिवस में उपस्थित किसानों को बताया गया कि जिन किसान भाईयों का एन0पी0सी0आई0 की वजह से पी0एम0 किसान की धनराशि नहीं प्राप्त हो रही है वह इण्डियन पोस्ट आफिस में अपना खाता खुलवाकर एन0पी0सी0आई0 करा लें जिससे उन्हें पी0एम0 किसान की धनराशि प्राप्त होने लगेगी। भारतीय किसान यूनियन के मण्डल अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह ने अवगत कराया कि बाण सागर परियोजना से जनपद मीरजापुर को सिंचाई हेतु पानी नहीं मिल रहा है। जिससे फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। जिस अधिशासी अभियन्ता बाण सागर के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि बाण सागर का पानी लेवल 167 होने पर ही जनपद मीरजापुर में पानी छोड़ा जायेगा जबकि इस समय लेबल 160 है। किसान कोर कमेटी के संयोजक भोसले बिहारी भाई पटेल द्वारा बताया गया कि विकास खण्ड राजगढ़ के सक्तेशगढ़ में विद्यालय के सामने स्थापित मदिरा की दुकानों को हटाने की मांग की गयी साथ ही बताया गया कि मीरजापुर से सोनभद्र की रोड पटरी से काफी नीची है। जिसे पी0डब्ल्यू0डी0 के माध्यम से ऊँचा कराया जाए। लालगंज में 3 पशु केन्द्र है, पशु पकड़ने के लिए गाड़ी नहीं है उसे उपलब्ध करायी जाए। सिरसी नहर की सफाई करायी जाए ताकि पानी टेल तक पहुंच सके। किसानों द्वारा जनपद में एक कृषि विज्ञान केन्द्र और स्थापित कराने की मांग की गयी ताकि दूरस्थ ग्रामों में कृषि सम्बन्धी तकनीकी जानकारी कृषकों को प्राप्त हो सके। किसानों द्वारा लालगंज में एक कोल्ड स्टोरेज की मांग की गयी। जनपद के किसानों द्वारा बताया गया कि कृषक बड़े पैमाने पर खेती करते है, जनपद में पर्याप्त वर्षा न होने से किसानों की फसल को नुकसान हो रहा है। अतः जनपद को सूखा ग्रस्त घोषित करने हेतु जिलाधिकारी से मांग की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, तहसीलदार चुनार व अन्य विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!