मीरजापुर 16 अगस्त 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी स्कूल वाहन है वे बिना फिटनेस के गाड़ी न चलायें। उन्होने कहा कि स्कूल के वाहनों के स्वास्थता प्रमाण पत्र व स्कूल वाहन चालकों के चरित्र का सत्यापन अवश्य करा लिया जाय। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि समय-समय पर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये दुघर्टनाओं में कमी लाये। उन्होने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि लगाये गये संकेतक बोर्ड कोे इस प्रकार से लगाया जाय कि आने वाहनो के चालको को आसानी से दिखायी पड़े ताकि दुघर्टनाओं में कमी लायी जा सके। उन्होने कहा कि जो अवैध वाहन स्टैण्ड संचालित है उस पर नियमानुसार जांच कर कार्यवाही की जाये। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रतापति, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अशोक कुमार द्विवेदी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।