मिर्जापुर।
शासन स्तर से 2025 तक टीबी को पूर्ण रूप से समाप्त करने हेतु वर्तमान समय में जी तोड़ मेहनत किया जा रहा है। इस क्रम में शासन स्तर से अब ग्राम प्रधानों के सहयोग को भी अपेक्षित समझते हुए कार्य को अंजाम देना प्रारंभ कर दिया गया है। बुधवार 16 अगस्त 2023 को जनपद के जमालपुर विकास खंड क्षेत्र के प्रधानों, आशाओं तथा बाल विकास पुष्टाहार विभाग के कर्मचारियों के बीच जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार ओझा की उपस्थिति में टीबी रोग के प्रति जागरूकता एवं नि:क्षय मित्र बनने संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी अनिल कुमार ओझा द्वारा उपस्थित जनों के बीच रोग की गंभीरता पर चर्चा करते हुए कहा गया कि आप सभी का सहयोग अपेक्षित है और क्षय रोग संबंधी किसी भी समस्या के निराकरण पर सहयोग देने हेतु उन्होंने अपना मोबाइल नंबर सभी को उपलब्ध कराया।
डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा लोगों को टीबी के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए सरकारी स्तर से उपलब्ध कराई जा रही समस्त नि:शुल्क सुविधाओं के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए उनसे गरीब पीड़ित मजबूर टीबी मरीजों को बढ़ चढ़कर गोद लेने का आग्रह किया। जिला समन्यवक श्रीमती संध्या गुप्ता द्वारा ग्राम सभा के टीबी मुक्त होने की दशा में शासन स्तर से दिए जाने वाले सम्मान पर चर्चा किया गया।
कार्यक्रम में जमालपुर एसटीएस अजीत कुमार उपाध्याय के साथ-साथ ब्लॉक कर्मचारी मनोज कुमार, श्यामू यादव आदि उपस्थित रहे।